Mumbai Accident : बेस्ट बस का कहर…एक साथ कई वाहनों को मारी टक्कर, हादसे में 10 लोग घायल

Mumbai Accident : बेस्ट बस का कहर...एक साथ कई वाहनों को मारी टक्कर, हादसे में 10 लोग घायल

Mumbai Accident : बेस्ट बस का कहर…एक साथ कई वाहनों को मारी टक्कर, हादसे में 10 लोग घायल

School Bus Accident In Betul / Image Credit : IBC24 File Photo

Modified Date: December 9, 2024 / 11:40 pm IST
Published Date: December 9, 2024 11:20 pm IST

मुंबई। Mumbai Accident : माया नगरी मुंबई से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कुर्ला इलाके में सोमवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब एक BEST यानी बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट बेकाबू बस ने एक साथ कई वाहनों को टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए।

वहीं मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार, यह दुर्घटना रात करीब 9:50 बजे हुई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और अन्य प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गईं और बचाव कार्य शुरू किया. MFB ने रात 10:10 बजे इस घटना को ‘लेवल-1’ की दुर्घटना घोषित किया। कुर्ला के भाभा अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अब्दुल ने बताया कि, 10 घायलों को अस्पताल लाया गया है। फिलहाल, घायलों की स्थिति और उनकी चोटों के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

Mumbai Accident : मिली जानकारी के अनुसार, बस अचानक तेज गति से आई और सड़क पर खड़े कई वाहनों को टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भीषण था कि सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस अधिकारियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में कोई देरी नहीं की गई। फिलहाल, दुर्घटना की जांच जारी है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा ड्राइवर की गलती थी या बस में तकनीकी खराबी के कारण हुआ।

 ⁠

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में