Pakistan Citizens Leave India: डेडलाइन ख़त्म! पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने की आखिरी तारीख आज, मेडिकल वीजाधारकों पर भी कार्रवाई तय
पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने की आखिरी तारीख आज...Pakistan Citizens Leave India: Deadline is over! Today is the last date for Pakistanis
Pakistan Citizens Leave India | Image Source | IBC24
- पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का आखिरी दिन,
- अब मेडिकल वीजा होल्डर्स भी नहीं रुक पाएंगे,
- डेडलाइन पार करने पर 3 साल की सजा,
नई दिल्ली: Pakistan Citizens Leave India: भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के लिए आज, 29 अप्रैल 2025, देश छोड़ने की अंतिम तारीख है। सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अब मेडिकल वीजा पर भी कोई पाकिस्तानी नागरिक भारत में नहीं रुक सकेगा। तय समयसीमा पार करने पर तीन साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
- भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नागरिकों के विभिन्न श्रेणियों में जारी वीजा रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुल 14 श्रेणियों में वीजा रद्द किए जा रहे हैं।
- इनमें से 12 कैटेगरी के वीजाधारकों को 27 अप्रैल 2025 तक भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया था।
- SAARC वीजाधारकों को 26 अप्रैल तक भारत छोड़ने के लिए कहा गया था।
- मेडिकल वीजा पर भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के लिए अंतिम समयसीमा 29 अप्रैल तय की गई थी, जो आज समाप्त हो रही है।
सख्त कार्रवाई का प्रावधान
Pakistan Citizens Leave India: सरकारी आदेशों के अनुसार, यदि कोई पाकिस्तानी नागरिक डेडलाइन के बाद भारत में अवैध रूप से पाया जाता है तो उसके खिलाफ आप्रवास कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई होगी। इसमें तीन साल तक का कारावास और जुर्माना भी शामिल है।
Read More : Lt Gen Pratik Sharma: लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा होंगे नए नॉर्दन कमांडर, इसदिन से संभालेंगे पदभार
क्यों उठाया गया यह कदम?
Pakistan Citizens Leave India: सरकार ने यह निर्णय बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों और वीजा शर्तों के उल्लंघन को ध्यान में रखते हुए लिया है। अब भारत में केवल उन्हीं पाकिस्तानी नागरिकों को रहने की अनुमति मिलेगी, जिनके वीजा वैध हैं और जिनके पास विशेष अनुमति है

Facebook



