Congress on Brijmohan Agrawal: ‘मंत्री पद से हटने के बाद दिख रही लोगों की परेशानी’, बृजमोहन अग्रवाल के सीएम को पत्र लिखने पर कांग्रेस नेता ने कसा तंज

Congress on Brijmohan Agrawal: सांसद होने के नाते बृजमोहन अग्रवाल बहुत सी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं, सरकार उन समस्याओं को दूर नहीं कर पा रही है, इसलिए वे मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहे हैं, सरकार दिल्ली से चल रही है, इसलिए समस्याओं पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।

Congress on Brijmohan Agrawal: ‘मंत्री पद से हटने के बाद दिख रही लोगों की परेशानी’, बृजमोहन अग्रवाल के सीएम को पत्र लिखने पर कांग्रेस नेता ने कसा तंज

Congress on Brijmohan Agrawal, image source: vikas X handle

Modified Date: May 16, 2025 / 06:29 pm IST
Published Date: May 16, 2025 6:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सांसद होने के नाते बृजमोहन अग्रवाल बहुत सी समस्याओं से रूबरू हो रहे
  • बृजमोहन अग्रवाल ने आज सीएम विष्णु देव साय को पत्र लिखा
  • पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का बयान भी सामने आया

रायपुर: Congress on Brijmohan Agrawal, सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री को लगातार पत्र लिखे जाने पर पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जब मंत्री थे तो उन्हें शहर की समस्याओं और मुद्दों का ख्याल नहीं आया। अब जब मंत्री पद से हटा दिया गया है, तो उन्हें लोगों की समस्याएं परेशानी दिख रही है।

उन्होंने कहा कि सांसद होने के नाते बृजमोहन अग्रवाल बहुत सी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं, सरकार उन समस्याओं को दूर नहीं कर पा रही है, इसलिए वे मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहे हैं, सरकार दिल्ली से चल रही है, इसलिए समस्याओं पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा सीएम को पत्र

Congress on Brijmohan Agrawal, रायपुर से भाजपा के सीनियर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज सीएम विष्णु देव साय को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कलाकारों के महीनों से रुके हुए रकम को जारी करने का आग्रह किया है। सांसद अग्रवाल ने कहा कि लगातार बहुत सारी चीजें अधिकारी सरकार में बैठे लोगों को बताते नहीं है, उसके कारण बहुत सी समस्याओं का समाधान नहीं होता। लगातार लोगों की समस्याएं जिसका समाधान हो सकता है, ऐसे समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर आग्रह किया है।

 ⁠

आपको बता दें कि संस्कृति विभाग की तरफ से साल 2023-24 और 2024-25 में आयोजित कार्यक्रमों के पश्चात कलाकारों को अब तक मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया। इस गंभीर विषय को लेकर रायपुर लोकसभा सांसद एवं पूर्व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कलाकारों के समर्थन में सामने आए और सीएम साय को पत्र लिखकर जल्द से जल्द रुकी हुई राशि को जारी करने का आग्रह किया।

गौरतलब है कि वरिष्ठ गायक और भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी शरद अग्रवाल ने बृजमोहन अग्रवाल को अवगत कराया था। उन्होंने कहा था कि संस्कृति विभाग ने पिछले वर्ष जून माह में ही वर्ष 2023-24 के कार्यक्रमों के भुगतान के लिए वित्त विभाग से प्रशासकीय स्वीकृति मांगी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

read more: भारतीय मुक्केबाज फैजान अनवर ‘डब्ल्यूबीए एशिया मिडिल ईस्ट’ खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे

read more:  सोना 1,400 रुपये बढ़कर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी 1,000 रुपये उछली


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com