PM Modi High Level Meeting: पहलगाम हमले के बाद सरकार सख्त! PM मोदी की अध्यक्षता में आज चार हाई-लेवल मीटिंग्स, सरकार ले सकती है कड़ा फैसला
पहलगाम हमले के बाद सरकार सख्त...PM Modi High Level Meeting: Government strict after Pahalgam attack! Four high-level meetings today
PM Modi High Level Meeting | Image Source | IBC24
- दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में सरकार
- आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में 4 अहम बैठक
- PM मोदी की अध्यक्षता में आज CCS की बैठक
दिल्ली: PM Modi High Level Meeting: दिल्ली में सुरक्षा और रणनीतिक मामलों को लेकर आज एक बेहद अहम दिन होने जा रहा है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज सुरक्षा और राजनीतिक स्तर पर चार महत्वपूर्ण बैठकें होने वाली हैं, जिन पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं।
Read More : Fire In Building In Kolkata: इमारत में लगी भीषण आग, अब तक 14 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
आज फिर होगी CCS की बैठक
PM Modi High Level Meeting: प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज फिर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक होगी। यह बैठक पहलगाम आतंकी हमले के बाद दूसरी बार बुलाई गई है। इससे पहले 23 अप्रैल को भी CCS की अहम बैठक हुई थी, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए गए थे। माना जा रहा है कि आज की बैठक में इन फैसलों की समीक्षा के साथ-साथ कुछ नए कदमों पर भी चर्चा हो सकती है।
CCS के बाद CCPA की भी बैठक
PM Modi High Level Meeting: CCS के बाद आज ही कैबिनेट की राजनीतिक मामलों की समिति (CCPA) की बैठक भी बुलाई गई है। यह बैठक कई सालों बाद हो रही है, जिससे इसके महत्व का अंदाजा लगाया जा सकता है। CCPA राजनीतिक और आर्थिक मामलों की समीक्षा करती है। उम्मीद है कि इस बैठक में देश की आंतरिक सुरक्षा, सीमावर्ती हालात और आर्थिक रणनीतियों पर गहन चर्चा होगी।
मोदी कैबिनेट की बैठक में लग सकती है मुहर
PM Modi High Level Meeting: आज ही प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की एक और अहम बैठक भी होगी, जिसमें पहले से लिए गए कुछ महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई जा सकती है। यह बैठक सरकार की नीति निर्धारण प्रक्रिया के लिहाज़ से अहम मानी जा रही है।
Read More : CM Mohan Yadav Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन जिलों के दौरे पर, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल
देश की नजरें आज की बैठकों पर
PM Modi High Level Meeting: इन सभी बैठकों के मद्देनज़र आज का दिन देश की सुरक्षा और राजनीतिक दिशा के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। पहलगाम हमले के बाद सरकार की यह सक्रियता बताती है कि अब जवाबी कार्रवाई को लेकर ठोस रणनीति पर काम हो रहा है।

Facebook



