Raipur News: युवती से फेसबुक पर हुई दोस्ती, फिर व्हाट्सअप पर कॉल, लालच में कारोबारी के साथ हो गया बड़ा कांड, पुलिस भी हैरान
Raipur News: युवती से फेसबुक पर हुई दोस्ती, फिर व्हाट्सअप पर कॉल, लालच में कारोबारी के साथ हो गया बड़ा कांड, पुलिस भी हैरान
Raipur News/Image Source: IBC24
- राजधानी रायपुर में ऑनलाइन ठगी का सिलसिला जारी,
- शेयर ट्रेडिंग के नाम पर दो लोगों से 38 लाख रुपये की ठगी,
- शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर ठगी,
रायपुर: Raipur News: राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ठग अब सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए आम लोगों को शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की चपत लगा रहे हैं। ताजा मामलों में दो अलग-अलग लोगों से करीब 38 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई है।
Raipur News: पहला मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी मोहिंदर पाल सिंह खुराना जो अमृत ट्रेडिंग के संचालक हैं उनके साथ एक अज्ञात युवती ने फेसबुक के माध्यम से संपर्क साधा। युवती ने पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी फिर व्हाट्सएप पर कॉल कर शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने का लालच दिया। विश्वास में लेकर आरोपी युवती ने HDFC बैंक के एक खाते में खुराना से लगभग 28 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो युवती ने व्हाट्सएप पर केवल यह संदेश भेजा आपके साथ ठगी हुई है। इसके बाद उसने संपर्क तोड़ दिया। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में अज्ञात मोबाइल नंबर धारक युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
रायपुर में ठगी की दो वारदात , आगे देखिए सुबह की दूसरी बड़ी खबरें #MadhyaPradesh #Chhattisgarh #IBC24 @Rashkagauri https://t.co/3f8wIVMWcw
— IBC24 News (@IBC24News) July 17, 2025
Raipur News: दूसरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक निजी अस्पताल में कार्यरत बिजनेस डेवलपर मनीष जैन के साथ भी शेयर मार्केट में निवेश कर बड़ा मुनाफा दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये से अधिक की ठगी हुई। शातिर ठगों ने उन्हें SBI सिक्योरिटीज नामक एक फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल कराया और निवेश के लिए प्रेरित किया। शुरुआत में पीड़ित के खाते में 25 हजार रुपये का प्रॉफिट ट्रांसफर कर उनका भरोसा जीता गया लेकिन बाद में लाखों रुपये की ठगी कर ली गई। जब उन्होंने रकम वापस मांगी तो उन्हें भी वही संदेश मिला आपके साथ ठगी हुई है। इस मामले में भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Facebook



