Ramvichar Netam on Operation Sindoor: सेना का शौर्य, मोदी का संकल्प… बहनों के उजड़े सिंदूर का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’, मंत्री रामविचार नेताम का बड़ा बयान

बहनों के सिंदूर उजड़ने का जवाब ऑपरेशन सिंदूर...Ramvichar Netam on Operation Sindoor: Army's valor, Modi's resolve... Operation Sindoor

Ramvichar Netam on Operation Sindoor: सेना का शौर्य, मोदी का संकल्प… बहनों के उजड़े सिंदूर का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’, मंत्री रामविचार नेताम का बड़ा बयान

Ramvichar Netam on Operation Sindoor | Image Source | IBC24

Modified Date: May 7, 2025 / 10:05 am IST
Published Date: May 7, 2025 10:05 am IST
HIGHLIGHTS
  • मंत्री रामविचार नेताम का बड़ा बयान,
  • पीएम मोदी ने दिया बहनों के उजड़े सिंदूर का जवाब,
  • ऑपरेशन सिंदूर बना पाकिस्तान की बर्बादी की शुरुआत,

रायपुर: Ramvichar Netam on Operation Sindoor: भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूरे देश में गर्व और उत्साह की लहर है। आतंकी ठिकानों पर की गई इस सटीक और साहसी कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “यह वह क्षण है जिसका पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा था।

Read More :  Operation Sindoor Updates: “मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि मिली है” शहीदों के परिजनों ने ऑपरेशन सिंदूर पर जताया गर्व और आभार

Ramvichar Netam on Operation Sindoor: मंत्री नेताम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा की पीएम मोदी ने बहनों के उजड़े सिंदूर का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दिया है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि “पूरे देश की भावना यही थी कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए और हमारी सेना ने अपने पराक्रम से यह कर दिखाया है।

 ⁠

Read More :  Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान! फिर सीजफायर तोड़ा… भारत का मुंहतोड़ जवाब, पाक सेना को भारी नुकसान

Ramvichar Netam on Operation Sindoor: नेताम ने आगे कहा की यह सिर्फ जवाब नहीं, बल्कि एक शुरुआत है। अब समय आ गया है कि भारत का इतिहास नए सिरे से लिखा जाए जिसमें दुश्मन को सबक सिखाना प्राथमिकता हो। उन्होंने सेना के साहस की सराहना करते हुए कहा की सेना के इस पराक्रम से आज हर भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि भारत की अस्मिता और आत्मगौरव की पुनर्स्थापना है। अब तो इतिहास बन जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।