Viral Video: Rapido राइडर ने महिला को नहीं दिया हेलमेट, ट्रैफिक नियमों की उड़ाईं धज्जियां, आगे हो गया एक्सीडेंट

Rapido Rider's video Viral: दिल्ली में एक महिला रैपिडो यात्री का अनुभव उस समय डरावना बन गया जब ड्राइवर की लापरवाही के चलते बाइक का एक्सीडेंट हो गया। महिला ने राइड के दौरान हेलमेट की मांग की थी, लेकिन ड्राइवर ने साफ मना कर दिया।

Viral Video: Rapido राइडर ने महिला को नहीं दिया हेलमेट, ट्रैफिक नियमों की उड़ाईं धज्जियां, आगे हो गया एक्सीडेंट

Rapido Rider's video Viral, image source: ibc24

Modified Date: July 24, 2025 / 12:05 am IST
Published Date: July 23, 2025 11:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महिला यात्री को बाइक राइड के दौरान झेलनी पड़ी लापरवाही
  • सोशल मीडिया पर छाया मामला

नई दिल्ली: Rapido Rider’s video Viral, दिल्ली में एक महिला रैपिडो यात्री का अनुभव उस समय डरावना बन गया जब ड्राइवर की लापरवाही के चलते बाइक का एक्सीडेंट हो गया। महिला ने राइड के दौरान हेलमेट की मांग की थी, लेकिन ड्राइवर ने साफ मना कर दिया। इसके बाद नियमों को तोड़ते हुए बाइक रॉन्ग साइड चलाना और लापरवाही से ड्राइविंग करना उसकी आदत में शामिल नजर आया।

क्या हुआ था घटना के दिन?

प्रियंका नाम की महिला ने 21 जुलाई को ऑफिस जाने के लिए रैपिडो से राइड बुक की थी। उन्होंने बताया कि राइडर ने न तो खुद हेलमेट पहना और न ही उन्हें दिया। जब प्रियंका ने हेलमेट मांगा तो ड्राइवर ने कहा, “पहनने की जरूरत नहीं है।”

ड्राइवर राइड के दौरान म्यूजिक सुन रहा था और हर शिव कांवड़ टेंट के पास से गुजरते हुए “हर हर महादेव” का जाप कर रहा था। प्रियंका ने जब ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और रॉन्ग साइड बाइक चलाने पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद बाइक सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से टकरा गई। हादसा दिल्ली पुलिस की गाड़ी के सामने ही हुआ, लेकिन कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।

 ⁠

सोशल मीडिया पर छाया मामला

प्रियंका ने इस पूरी घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “कृपया जिम्मेदार लोगों को नौकरी दें, न कि उन्हें जो मानते हैं कि उनके पास नौ जिंदगियां हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka | Artist (@bhangrabypahadan)

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लाखों लोगों ने इसे देखा। यूज़र्स ने रैपिडो और ड्राइवर दोनों की जमकर आलोचना की। इसके जवाब में रैपिडो ने प्रतिक्रिया दी, “हम आपकी सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को गंभीरता से लेते हैं और खेद प्रकट करते हैं। कृपया राइड डिटेल्स साझा करें ताकि हम कार्रवाई कर सकें।”

प्रियंका का संतुलित जवाब

रैपिडो की प्रतिक्रिया के बाद प्रियंका ने दोबारा पोस्ट करते हुए कहा, कि “मैं रैपिडो को दोष नहीं देती। ऐसे लापरवाह ड्राइवर सभी ऐप्स पर मौजूद हैं। मेरे ड्राइवर को मुझसे ज्यादा चोटें आई थीं, इसलिए मैंने उसके खिलाफ शिकायत नहीं की। मुझे लगता है हर किसी को दूसरा मौका मिलना चाहिए।”

अब सवाल यह है कि क्या केवल प्रियंका की दरियादिली ही काफी है? क्या ऐसे मामलों में कंपनियों को भी कड़ी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी की जान खतरे में न पड़े?

read more: CG Teachers Promotion: छत्तीसगढ़ में 1 हजार 227 शिक्षकों की पदोन्नति आदेश जारी, अब तक

read more:  Raipur News: सूदखोर रोहित तोमर को एक और झटका, कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचि


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com