Chirag Paswan on Bihar Election: खुलकर बोलिए सीएम बनना चाहते हैं ड्रामे की जरूरत नहीं, चिराग पासवान पर तेजस्वी का तंज
Chirag Paswan on Bihar Election : पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। आरजेडी नेता तेजस्वी ने चिराग से कहा कि वे खुलकर बोलें कि सीएम बनना चाहते हैं। उन्होंने लोजपा-रामविलास के प्रमुख को 'बिहार बुला रहा है' का ड्रामा नहीं करने की बात भी कही।
Bihar Adhikar Yatra/ image source: ANI
- कई बार बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके चिराग पासवान
- पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तंज कसा
- शेखपुरा या फिर शाहाबाद की सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर
पटना: Chirag Paswan on Bihar Election, लोजपा-रामविलास के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कई बार बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं। चिराग पासवान कई मंचों पर कह चुके हैं कि वे केंद्र की सेवा कर चुके और उन्हे बिहार की सेवा करना है। इसे लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। आरजेडी नेता तेजस्वी ने चिराग से कहा कि वे खुलकर बोलें कि सीएम बनना चाहते हैं। उन्होंने लोजपा-रामविलास के प्रमुख को ‘बिहार बुला रहा है’ का ड्रामा नहीं करने की बात भी कही।
आपको बता दें कि चिराग पासवान इसी साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं। वह कई बार खुद इसके संकेत भी दे चुके हैं।
इसी बीच एएनआई के एक पॉडकास्ट में तेजस्वी ने कहा, “अगर इच्छा है चिराग पासवान या किसी की, तो खुलकर बोलिए न कि हम मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। ड्रामा करने की क्या जरूरत है कि अब बिहार हमको बुला रहा है। भगा दिया था क्या इतना साल से बिहार?” इस इंटरव्यू में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक एनडीए के अन्य नेताओं को भी खूब निशाने पर लिया।
विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं चिराग पासवान
Chirag Paswan on Bihar Election, गौरतलब है कि बीते कुछ समय से बिहार की राजनीति में चिराग पासवान की जमकर चर्चा हो रही है। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-रामविलास के सांसद अरुण भारती और अन्य नेता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं। उन्होंने पार्टी के अंदर से यह मांग उठने का दावा किया है। कहा जा रहा है कि चिराग पासवान को कार्यकर्ताओं द्वारा शेखपुरा या फिर शाहाबाद की सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर मिल चुका है।
इसके अलावा चिराग पासवान खुद यह बात कह चुके हैं कि उनकी पार्टी अगर तय करेगी तो वे जरूर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और उनका मन केंद्र से ज्यादा बिहार की राजनीति में है। दूसरी ओर, अरुण भारती का कहना है कि इस संबंध में सहयोगी दलों से बात की जाएगी। अगर चिराग पासवा को यहां कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलती है तो ही वे बिहार आएंगे।

Facebook



