Chirag Paswan on Bihar Election: खुलकर बोलिए सीएम बनना चाहते हैं ड्रामे की जरूरत नहीं, चिराग पासवान पर तेजस्वी का तंज

Chirag Paswan on Bihar Election : पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। आरजेडी नेता तेजस्वी ने चिराग से कहा कि वे खुलकर बोलें कि सीएम बनना चाहते हैं। उन्होंने लोजपा-रामविलास के प्रमुख को 'बिहार बुला रहा है' का ड्रामा नहीं करने की बात भी कही।

Chirag Paswan on Bihar Election: खुलकर बोलिए सीएम बनना चाहते हैं ड्रामे की जरूरत नहीं, चिराग पासवान पर तेजस्वी का तंज

Bihar Adhikar Yatra/ image source: ANI

Modified Date: June 22, 2025 / 05:12 pm IST
Published Date: June 22, 2025 5:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कई बार बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके चिराग पासवान
  • पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तंज कसा
  • शेखपुरा या फिर शाहाबाद की सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर

पटना: Chirag Paswan on Bihar Election, लोजपा-रामविलास के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कई बार बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं। चिराग पासवान कई मंचों पर कह चुके हैं कि वे केंद्र की सेवा कर चुके और उन्हे बिहार की सेवा करना है। इसे लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। आरजेडी नेता तेजस्वी ने चिराग से कहा कि वे खुलकर बोलें कि सीएम बनना चाहते हैं। उन्होंने लोजपा-रामविलास के प्रमुख को ‘बिहार बुला रहा है’ का ड्रामा नहीं करने की बात भी कही।

आपको बता दें कि चिराग पासवान इसी साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं। वह कई बार खुद इसके संकेत भी दे चुके हैं।

इसी बीच एएनआई के एक पॉडकास्ट में तेजस्वी ने कहा, “अगर इच्छा है चिराग पासवान या किसी की, तो खुलकर बोलिए न कि हम मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। ड्रामा करने की क्या जरूरत है कि अब बिहार हमको बुला रहा है। भगा दिया था क्या इतना साल से बिहार?” इस इंटरव्यू में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक एनडीए के अन्य नेताओं को भी खूब निशाने पर लिया।

 ⁠

विधानसभा चुनाव लड़ सकते ​हैं चिराग पासवान

Chirag Paswan on Bihar Election, गौरतलब है कि बीते कुछ समय से बिहार की राजनीति में चिराग पासवान की जमकर चर्चा हो रही है। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-रामविलास के सांसद अरुण भारती और अन्य नेता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं। उन्होंने पार्टी के अंदर से यह मांग उठने का दावा किया है। कहा जा रहा है कि चिराग पासवान को कार्यकर्ताओं द्वारा शेखपुरा या फिर शाहाबाद की सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर मिल चुका है।

इसके अलावा चिराग पासवान खुद यह बात कह चुके हैं कि उनकी पार्टी अगर तय करेगी तो वे जरूर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और उनका मन केंद्र से ज्यादा बिहार की राजनीति में है। दूसरी ओर, अरुण भारती का कहना है कि इस संबंध में सहयोगी दलों से बात की जाएगी। अगर चिराग पासवा को यहां कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलती है तो ही वे बिहार आएंगे।

read more:  CG Sarkari Naukari: छत्तीसगढ़ में इस विभाग में 295 पदों पर निकली भर्ती, एक जुलाई से कर सकते हैं आवेदन

read more:  Amit Shah CG Visit: नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का अमित शाह ने किया भूमिपूजन, सभा को कर रहे संबोधित, देखें लाइव


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com