Subramanian Swamy Statement: पाकिस्तान ने गिराए भारत के 5 लड़ाकू विमान! राफेल घोटाले पर पीएम मोदी को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी का सनसनीखेज दावा

पाकिस्तान ने गिराए भारत के 5 लड़ाकू विमान...Subramanian Swamy Statement: Pakistan shot down 5 fighter planes of India! Subramanian Swamy

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 06:35 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 06:38 PM IST

Subramanian Swamy Statement | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सनसनीखेज खुलासा
  • पाकिस्तान ने भारत के 5 विमान मार गिराए- स्वामी
  • राफेल भारत की जरूरतों के हिसाब से पर्याप्त नहीं- स्वामी

Subramanian Swamy Statement: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने भारत के पांच जेट विमानों को मार गिराया है। स्वामी का कहना है कि पाकिस्तान ने अपने विमान भेजकर यह कार्रवाई की थी।

Read More : Rajnath Singh from INS Vikrant: “पाकिस्तान ने फिर की गलती तो नौसेना भी करेगी प्रहार, फिर उसका क्या होगा… भगवान ही जाने!” INS विक्रांत से राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार

Subramanian Swamy Statement: इस इंटरव्यू में स्वामी ने यह भी कहा कि जिन विमानों से भारतीय जेट्स को गिराया गया वे चीनी मूल के थे। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यह हमला चीन के पायलट्स द्वारा नहीं किया गया बल्कि चीनी तकनीक का इस्तेमाल किया गया था। उनके अनुसार चीन द्वारा दिए गए हवाई जहाज उच्च गुणवत्ता के थे जबकि फ्रांस से प्राप्त राफेल विमान उतने सक्षम नहीं हैं।

Read More : Archana Singh Controversy: बीजेपी नेत्री पर सोशल मीडिया में अश्लील टिप्पणी! बेटी तक को नहीं बख्शा, अब SP से की शिकायत, FIR दर्ज

Subramanian Swamy Statement: स्वामी ने राफेल सौदे को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राफेल विमान भारत की सामरिक जरूरतों को पूरी तरह से नहीं निभा पा रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राफेल सौदे में भ्रष्टाचार हुआ है लेकिन जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं तब तक इस सौदे की निष्पक्ष जांच नहीं हो पाएगी। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री खुद जांच को होने नहीं देंगे।

क्या "सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के 5 विमान गिराए"?

हाँ, एक इंटरव्यू में सुब्रमण्यम स्वामी ने यह सनसनीखेज दावा किया कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन के दौरान भारत के 5 विमान मार गिराए थे।

क्या "चीन के विमान भारत के खिलाफ इस्तेमाल हुए"?

सुब्रमण्यम स्वामी के अनुसार, चीन ने जो विमान दिए थे, वे पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उन्हें उड़ाने वाले चीनी पायलट नहीं थे।

"राफेल सौदे में भ्रष्टाचार" को लेकर स्वामी का क्या कहना है?

स्वामी का कहना है कि राफेल सौदे में भ्रष्टाचार हुआ है और इसकी जांच मोदी सरकार रहते हुए नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा सिर्फ राहुल गांधी ने प्रमुखता से उठाया है।

क्या "राफेल विमान भारत के लिए उपयुक्त नहीं हैं"?

स्वामी ने राफेल की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं और कहा कि यह विमान भारत की जरूरतों के हिसाब से पूरी तरह उपयुक्त नहीं हैं।

"राफेल भ्रष्टाचार की जांच कब होगी"?

स्वामी का आरोप है कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, तब तक राफेल सौदे की जांच नहीं होगी। उनका मानना है कि यह सरकार इसकी अनुमति नहीं देगी।