Mahakumbh 2025 News Today: पहले से ही अपील कर रहे थे पुलिस कमिश्नर, फिर भी नहीं माने लोग, अचानक मच गई भगदड़
Mahakumbh 2025 News Today: पहले से ही अपील कर रहे थे पुलिस कमिश्नर, फिर भी नहीं माने लोग, अचानक मच गई भगदड़
Mahakumbh 2025 News Today | Photo Credit: @MrSinha_
- महाकुंभ में मची भगदड़
- पुलिस कमिश्नर ने की थी अपील
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
प्रयागराज: Mahakumbh 2025 News Today महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद अब भीड़ पूरी तरह से नियंत्रण में हो गया है। घटना के बाद प्रशासन लगातार अब इस पर नजर बनाए रखे हुए हैं। जिसके बाद अब कुछ देर बाद अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू होगा। इसी बीच हादसे से पुलिस कमिश्नर का वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो हादसे के पहले का है। जिसमें पुलिस कमिश्नर ने खुद श्रद्धालुओं से अनुरोध कर रहे हैं। कमिश्नर ने अपने श्रद्धालुओं से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि रास्ता खाली कर दें और अपनी सुरक्षा के लिए नजदीकी घाट पर जाकर स्नान करें।
लोगों से क्या बोले कमिश्नर?
Mahakumbh 2025 News Today वीडियो में कमिश्नर दिखाई दे रहा है और घाट के किनारे कमिश्नर माइक लेकर श्रद्धालुओं से अपील कर रहे हैं। कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने कहा, सभी श्रद्धालु सुन लें यहां लेटे रहने से कोई फायदा नहीं है। जो सोवत है, वो खोवत है। उठिए, उठिए स्नान करिए। आपके सुरक्षित रहने के लिए है। अभी बहुत आएंगे। भगदड़ मचने की संभावना है। आप पहले आए हैं तो आपको पहले अमृत मिल जाना चाहिए। सभी श्रद्धालुओं से करबद्ध निवेदन है। उठें, उठें सोए नहीं।”
भगदड़ के बाद अब कमिश्नर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि अगर लोगों ने कमिश्नर की बात मान होती तो शायद इतनी बड़ी घटना ना होती या घटना टल जाती। वहीं कुछ का दावा है कि काफी भीड़ घाट की तरफ एकत्रित हो गई थी। इस दौरान अफवाह फैल गई कि नागा साधु स्नान करने आ रहे हैं। इसे बाद भगदड़ मच गई।
This video was recorded just before the stampede.
The police commissioner himself was requesting the devotees to clear the way, go and take dip at nearest Ghat for their own security.. pic.twitter.com/zXKPfjj40w— Mr Sinha (@MrSinha_) January 29, 2025

Facebook



