Sagar Road Accident News/Image Credit: IBC24
नई दिल्लीः भारत ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं है। इस मुद्दे को भारत-पाकिस्तान आपस में सुलझाएंगे। यह बात विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को PoK खाली करना होगा। सभी मामले द्विपक्षीय तरीके से ही हल होंगे। विदेश मंत्रालय ने भारत-पाक के बीच सीजफायर की घोषणा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता और सीजफायर का क्रेडिट लेने के दावों को भी नकार दिया।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार छात्रों को बड़ी राहत मिली है। 12वीं के परिणाम घोषित होने के कुछ ही समय बाद बोर्ड ने 10वीं का परिणाम भी सार्वजनिक कर दिया। इस वर्ष कुल 23,85,079 छात्रों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 23,71,939 छात्रों ने परीक्षा दी। इन छात्रों में से 22,21,636 छात्र सफल हुए हैं। इस प्रकार कुल पास प्रतिशत 93.66% रहा है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 0.66% अधिक है। यह परिणाम बोर्ड के बेहतरीन और सुदृढ़ परीक्षा प्रणाली को दर्शाता है।
छात्र निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं
1. सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
2. होम पेज पर दिए गए ‘CBSE 10th Result Direct Link’ पर क्लिक करें।
3. लॉगिन पेज खुलेगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
4. आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
5. आप चाहें तो इसकी डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं।