Durg Jail News: जेल में बंद कैदियों को पैसा लेकर मुहैया कराते थे तमाम सुख-सुविधाएं! कई जेल प्रहरियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की तैयारी

Durg news: जानकारी के मुताबिक सभी जेल प्रहरियों के खिलाफ आरोप पत्र जारी हो गया है। आरोप सिद्ध होने पर विभाग ऐसे सभी प्रहरियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की तैयारी में है।

Durg Jail News: जेल में बंद कैदियों को पैसा लेकर मुहैया कराते थे तमाम सुख-सुविधाएं! कई जेल प्रहरियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की तैयारी

Durg jail news, image source: ibc24


Reported By: Akash Rao,
Modified Date: June 7, 2025 / 07:58 pm IST
Published Date: June 7, 2025 7:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कैदियों को सुख सुविधा मुहैया कराने के एवज में पैसे लेने का गंभीर आरोप
  • दुर्ग जेल में पदस्थ 20 से अधिक प्रहरियों के खिलाफ जांच शुरू
  • जेल अधीक्षक मनीष सांभरकर और मुख्य प्रहरी विजय ध्रुव के खिलाफ भी विभागीय जांच जारी

दुर्ग: Durg jail news , दुर्ग जेल में पदस्थ 20 से अधिक प्रहरियों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। सभी पर जेल में बंद कैदियों को सुख सुविधा मुहैया कराने के एवज में पैसे लेने का गंभीर आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक सभी जेल प्रहरियों के खिलाफ आरोप पत्र जारी हो गया है। आरोप सिद्ध होने पर विभाग ऐसे सभी प्रहरियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की तैयारी में है।

इसी तरह जेल अधीक्षक मनीष सांभरकर और मुख्य प्रहरी विजय ध्रुव के खिलाफ भी विभागीय जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक दोनों पर आरोप है कि जशपुर जेल में पदस्थ रहते हुए लगभग 30 क्विंटल चावल की हेरा फेरी की है। फर्जी दस्तावेजों के जरिए चावल को बिलासपुर के अंबिका ट्रेडर्स के पास भेजा जा रहा था। शिकायत के बाद तत्कालीन खाद्य निरीक्षक और एसडीएम जशपुर ने जांच की थी। इसमें दोनों पर लगाए गए आरोप सिद्ध हो गए थे। यह जांच रिपोर्ट 10 अप्रैल 2022 को कलेक्टर जशपुर को सौंप दी गई थी।

read more:  महाराष्ट्र के नागपुर में अपनी मां की हत्या करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

 ⁠

वर्तमान में मनीष सांभरकर दुर्ग जेल में बतौर अधीक्षक पदस्थ हैं। उन्हें भी अन्यत्र स्थानांतरण करने के लिए विभाग ने शासन से पत्राचार किया है। हाल ही में दुर्ग जेल में लेनदेन के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ था। इसके बाद जेल विभाग ने शख्त रवैया अपनाते हुए जेल प्रहरियों के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है। जब तक इन जेल प्रहरियों के खिलाफ जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक इन सभी को उनकी जिम्मेदारियां से हटा दिया गया है। जो भी इस तरह की अनियमिता में लिप्त है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

हाल ही में पदमनाभपुर पुलिस ने जेल में एक कैदी से लेनदेन की शिकायत पर केस दर्ज किया था। इसके बाद 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जांच के बाद जेल प्रहरी दिवाकर पैकरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब तक की जांच में एक होटल संचालक का नाम सामने आया है, जिसके पास उसके ऑनलाइन वॉलेट में पैसा ट्रांसफर होता था । होटल संचालक फरार है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उसके पकड़े जाने के बाद जेल में तैनात कई लोगों के खिलाफ लेनदेन का कनेक्शन मिल सकता है।

read more:  उप्र : बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का 10 जून को उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री

इसके पहले भी जेल से मोबाइल के जरिए पैसे मांगने की शिकायत सामने आ चुकी है, लेकिन पहली बार पुलिस ने केस दर्ज करके जेल प्रहरी सहित अन्य 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। अब देखना होगा जेल के भीतर बैठकर चल रहे लाखों रुपये मासिक उगाही पर क्या कार्यवाही होती है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com