Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में फिर भड़की आग, दो गाड़ियां जलकर खाक, श्रद्धालुओं में मची अफरातफरी

Prayagraj Mahakumbh fire: महाकुंभ मेले में फिर भड़की आग, दो गाड़ियां जलकर खाक, श्रद्धालुओं में मची अफरातफरी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में फिर भड़की आग, दो गाड़ियां जलकर खाक, श्रद्धालुओं में मची अफरातफरी

Prayagraj Mahakumbh fire | Image Source: ANI

Modified Date: January 25, 2025 / 08:40 am IST
Published Date: January 25, 2025 8:40 am IST

प्रयागराज: Prayagraj Mahakumbh fire इस समय प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर साधु संतो का जमावड़ा लगा हुआ है। इसी बीच महाकुंभ में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मुख्य सड़क पर दो गाड़ियों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया। जिससे आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया।

Read More: आज इन तीन राशियों पर बनी रहेगी शनिदेव की कृपा, पूरे होंगे अटके हुए काम, कारोबार में होगा खूब धन लाभ 

Prayagraj Mahakumbh fire जानकारी के अनुसार, आग सेक्टर 2 के पास लगी है। आगजनी की घटना के बाद आसपास के ट्रैफिक को रोका गया और दमकल की टीम को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

 ⁠

Read More: National Voters Day 2025 : एमपी के सभी मतदान केंद्रों पर मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, राजधानी में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम 

बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से अर्टिगा और वेन्यू कार जल गईं। शुक्र है कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह कुंभ मेला क्षेत्र में खड़ी दो कार में आग भड़क गई, एक राह चलते व्यक्ति ने इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।