Video: रायपुर में मां-बेटे और बेटी ने नगर निगम जोन कार्यालय में की जमकर तोड़फोड़, पुलिस कर्मियों से की धक्का मुक्की

Raipur Viral Video: बताया जा रहा है कि निगम की कार्रवाई से नाराज मां, बेटे और बेटी ने नगर निगम जोन 8 कार्यालय में जाकर जमकर तोडफोड़ की है। नगर निगम की टीम सड़क किनारे अवैध गुमठियों पर कार्रवाई करने गई थी।

Raipur Viral Video, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • नगर निगम जोन 8 कार्यालय में बेसबॉल बैट और डंडे से जमकर तोड़फोड़ की
  • सड़क किनारे अवैध गुमठियों पर कार्रवाई करने गई थी निगम की टीम
  • महिला पुलिस कर्मियों से धक्कामुक्की का वीडियो सामने आया

रायपुर: Raipur Viral Video, नगर निगम रायपुर की ​अवैध निर्माण की कार्रवाई के कारण आज राजधानी रायपुर में बड़ा बवाल देखने को मिला है। जहां एक परिवार ने निगम की कार्रवाई से नाराज होकर नगर निगम जोन 8 कार्यालय में बेसबॉल बैट और डंडे से जमकर तोड़फोड़ की है।

बताया जा रहा है कि निगम की कार्रवाई से नाराज मां, बेटे और बेटी ने नगर निगम जोन 8 कार्यालय में जाकर जमकर तोडफोड़ की है। नगर निगम की टीम सड़क किनारे अवैध गुमठियों पर कार्रवाई करने गई थी।

read more ; CG News: विधायक अजय चंद्राकर ने कहा ‘स्टड फार्म’ चला रहे राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष महंत ने किया पलटवार

इतना ही नहीं जब पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची तो इन्होंने पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की की। महिला पुलिस कर्मियों से धक्कामुक्की का वीडियो सामने आया है। आमानाका थाना पुलिस ने आरोपी महिला पिंकी ठाकुर बेटे शिवम और बेटी शिवानी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

तोड़फोड़ और विवाद के कई वीडियो सामने आए हैं।