Reported By: Sandeep Shukla
,Raipur Viral Video, image source: ibc24
रायपुर: Raipur Viral Video, नगर निगम रायपुर की अवैध निर्माण की कार्रवाई के कारण आज राजधानी रायपुर में बड़ा बवाल देखने को मिला है। जहां एक परिवार ने निगम की कार्रवाई से नाराज होकर नगर निगम जोन 8 कार्यालय में बेसबॉल बैट और डंडे से जमकर तोड़फोड़ की है।
बताया जा रहा है कि निगम की कार्रवाई से नाराज मां, बेटे और बेटी ने नगर निगम जोन 8 कार्यालय में जाकर जमकर तोडफोड़ की है। नगर निगम की टीम सड़क किनारे अवैध गुमठियों पर कार्रवाई करने गई थी।
इतना ही नहीं जब पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची तो इन्होंने पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की की। महिला पुलिस कर्मियों से धक्कामुक्की का वीडियो सामने आया है। आमानाका थाना पुलिस ने आरोपी महिला पिंकी ठाकुर बेटे शिवम और बेटी शिवानी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
तोड़फोड़ और विवाद के कई वीडियो सामने आए हैं।