Raipur News: सीएम पर हमला बोलने से क्यों डरते हैं नेता प्रतिपक्ष? भूपेश बघेल ने चरणदास महंत से पूछे सवाल

Raipur News: दरअसल, बैठक में भूपेश बघेल ने पूछा कि CM विष्णुदेव साय पर हमला बोलने से चरणदास महंत क्यों बचते हैं? भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार पर हमला तेज करना होगा।

Raipur News: सीएम पर हमला बोलने से क्यों डरते हैं नेता प्रतिपक्ष? भूपेश बघेल ने चरणदास महंत से पूछे सवाल
Modified Date: June 23, 2025 / 03:59 pm IST
Published Date: June 23, 2025 3:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भूपेश बघेल ने नेताओं को सरकार पर हमले से बचने पर घेरा
  • कांग्रेस में अनुशासनहीनता को लेकर भी नाराजगी जताई
  • कांग्रेस की पार्टिकल अफेयर कमेटी की बैठक

रायपुर : Raipur News, कांग्रेस की पार्टिकल अफेयर कमेटी की बैठक में भूपेश बघेल ने चरणदास महंत से एक अहम सवाल पूछ दिया है। दरअसल, बैठक में भूपेश बघेल ने पूछा कि CM विष्णुदेव साय पर हमला बोलने से चरणदास महंत क्यों बचते हैं? भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार पर हमला तेज करना होगा।

इतना ही नहीं भूपेश बघेल ने अन्य नेताओं को भी सरकार पर हमले से बचने पर घेरा। भूपेश बघेल ने कहा कि चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष हैं, सरकार के खिलाफ उन्हें मुखर होना चाहिए। इसके अलावा भूपेश बघेल ने कांग्रेस में अनुशासनहीनता को लेकर भी नाराजगी जताई। भूपेश बघेल ने कहा कोई भी नेता कुछ भी बयान दे देता है, किसी के खिलाफ कोई भी टिप्पणी करता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।

भूपेश बघेल ने कहा कि राजनांदगांव में एक नेता ने मेरे खिलाफ बयान दिया, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। भूपेश बघेल ने कहा कि पार्टी में अनुशासन का होना बहुत जरूरी है। वरना इसी तरह कोई भी किसी के खिलाफ कुछ भी बोलता रहेगा।

read more:  Indore Crime News: कातिल बहू की खौफनाक करतूत, पत्थर मारकर कर दी बुजुर्ग सास की निर्मम हत्या, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह 

Raipur News, बता दें कि आज एआईसीसी राष्ट्रीय सचिवगण एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक की गई। आज रायपुर राजीव भवन में एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, एआईसीसी राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव भी मौजूद रहे।

read more:  IRFC Share Price: PSU स्टॉक में फिर से कमाई का मौसम! टारगेट प्राइस हुआ आउट, अभी बेचा तो होगा भारी नुकसान 

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।