SIR in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में होगा मतदाता सूची का पुनरीक्षण? भूपेश बघेल ने कहा रायपुर में 15 हजार पाकिस्तानी वोटर
Revision of voter list in Chhattisgarh: भूपेश बघेल ने आज रायपुर के सभी विधानसभा सीटों की मतदाता सूची को चुनौती दे दी। उन्होने कहा कि रायपुर में 15 हजार पाकिस्तानी, वोटर बना बैठा है, हर विधानसभा सीट में 20 से 25 हजार फर्जी मतदाता हैं
revision of voter list in Chhattisgarh, file image
- रायपुर में 15 हजार पाकिस्तानी वोटर : भूपेश बघेल
- गांधी परिवार को केवल सत्ता की भूख : अरुण साव
रायपुर: Revision of voter list in Chhattisgarh, फर्जी वोटर लिस्ट को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच अब छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी औऱ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में भी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू करने का समर्थन कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा अभियान शुरू होता है तो वो उसका समर्थन करते हैं। बशर्ते काम सही तरीके से हो।
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही उन्होंने कुरूद विधानसभा के वोटर लिस्ट में भी गड़बड़ी की आशंका जताई थी। इस पर कुरूद के विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए मतदाता सूची के विशेष गहन सर्वेक्षण अभियान को सपोर्ट करने को कहा था और आज भूपेश बघेल का ये बयान भी आ गया।
read more: 1962 का युद्ध गुटनिरपेक्ष नीति की नहीं, बल्कि चीन नीति की विफलता थी: पूर्व राजदूत शिवशंकर मेनन
रायपुर में 15 हजार पाकिस्तानी वोटर : भूपेश बघेल
revision of voter list in Chhattisgarh, भूपेश बघेल ने आज रायपुर के सभी विधानसभा सीटों की मतदाता सूची को चुनौती दे दी। उन्होने कहा कि रायपुर में 15 हजार पाकिस्तानी, वोटर बना बैठा है, हर विधानसभा सीट में 20 से 25 हजार फर्जी मतदाता हैं। रायपुर दक्षिण सीट में भी करीब 25 हजार फर्जी वोटर लिस्ट है। अगर चाहे तो चुनाव आयोग घर घर जाकर इसकी जांच करा सकता है।
read more: कृषि नीति को उपयोगितावादी से नैतिक अवधारणा की ओर बढ़ना चाहिए: कृषि सचिव
गांधी परिवार को केवल सत्ता की भूख : अरुण साव
वहीं मतदाता सूची को लेकर राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाए हैं। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कुछ समय पहले तक EVM पर ठीकरा फोड़ते थे। राहुल गांधी अब वोटर लिस्ट पर अटके हैं । कांग्रेस की स्थिति मीठा-मीठा गपागप, कङू थू थू जैसी है । गांधी परिवार को केवल सत्ता की भूख है।

Facebook



