Raipur News: कांग्रेस से महिलाओं का मोहभंग! जिलाध्यक्षों के लिए सामने नहीं आ रहे महिला दावेदारों के नाम, भाजपा ने ली चुटकी
Raipur News: जिला अध्यक्ष के दावेदारों से वन 2 वन चर्चा कर रहे हैं, लेकिन देखा जा रहा है रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग शहर ग्रामीण में एक भी महिला दावेदारों के नाम सामने नहीं आए हैं ।
- संगठन सृजन में कैसे महिलाओं को मिलेगा प्रतिनिधित्व
- महिला कांग्रेस भी ठंडी पड़ी
- विधायक सुनील सोनी ने कहा महिलाओं का कांग्रेस से मोहभंग
रायपुर: Raipur News, कांग्रेस के संगठन सृजन में कैसे महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिलेगा ये सवाल खड़ा हो रहा है । संगठन सृजन अभियान के तहत इन दिनों जिला अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया चल रही है । इसके तहत सभी जिलों में एआईसीसी द्वारा नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर्स पीसीसी द्वारा नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर्स के साथ मीटिंग कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष के दावेदारों से वन 2 वन चर्चा कर रहे हैं, लेकिन देखा जा रहा है रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग शहर ग्रामीण में एक भी महिला दावेदारों के नाम सामने नहीं आए हैं ।
इसी तरह अब तक राजनांदगांव, रायगढ़, कोरबा, बस्तर सहित किसी भी जिले से भी एक महिला ने दावेदारी नहीं की है । इसी तरह सत्ता जाने के बाद से महिला कांग्रेस भी ठंडी पड़ी हुई है । पिछले 2 साल से महिला कांग्रेस के लिए पार्टी नया चेहरा नहीं ढूंढ पाई है ।
कांग्रेस नेताओं ने दिया ये तर्क
इस मामले में कांग्रेस की महिला प्रवक्ता वंदना राजपूत का कहना है कि कुछ एक जिलों में महिलाओं ने दावेदारी की है । ऑब्जर्वस को बैठक के दौरान आगर जिले में कोई योग्य महिला कार्यकर्ता नजर आएगी तो उसे मौका दिया जा सकता है ।
इस पर पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का कहना है कि इसके पहले भी बहुत से जिलों में महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई थी जिला अध्यक्ष के अलावा जिले में और भी महत्वपूर्ण पद होते हैं उसमें भी महिलाओं को मौका दिया जाता है । कुछ एक जिलों में महिलाओं के नाम सामने आए हैं । जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में वैसे भी 50% महिला, SCST की नियुक्तियां की जानी है ।
विधायक सुनील सोनी ने कहा महिलाओं का कांग्रेस से मोहभंग
Raipur News, वहीं भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुनील सोनी ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि महिलाओं का कांग्रेस से मोहभंग हो चुका है । कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी नहीं के बराबर रहती है । जिला अध्यक्षों के दावेदार में भी किसी भी महिला ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया है ।

Facebook



