Jagdalpur news: नशेड़ियों के लिए बड़ी मात्रा में लाई जा रही थी गांजे की खेप, पुलिस ने ऐसे फेरा प्लान पर पानी

150 kg ganja seized on Orissa-Bastar border नशेड़ियों के लिए बड़ी मात्रा में लाई जा रही थी गांजे की खेप, पुलिस ने ऐसे फेर दिया पानी

Jagdalpur news: नशेड़ियों के लिए बड़ी मात्रा में लाई जा रही थी गांजे की खेप, पुलिस ने ऐसे फेरा प्लान पर पानी

150 kg ganja seized on Orissa-Bastar border

Modified Date: June 15, 2023 / 07:02 pm IST
Published Date: June 15, 2023 7:02 pm IST

जगदलपुर। गांजा तस्करी के एक मामले में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उड़ीसा सीमा से लगे धनपूंजी इलाके में पुलिस ने डेढ़ सौ किलो गांजा तस्करी करते हुए जप्त किया है। मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है, जहां उड़ीसा से लगे धनपुंजी इलाके में गांजा तस्करी की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने धनपूंजी क्षेत्र में पंहुच वाहन को रोकने का प्रयास किया।

Read More: भीम रेजिमेंट के जिलाध्यक्ष की काली करतूतों का भंडाफोड़, अब खानी पड़ेगी जेल की हवा 

पुलिस को देख आरोपी जंगल झाड़ियों का फायदा उठा कर अपने वाहन को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया पुलिस टीम के द्वारा वाहन को चेक किया गया। मालवाहक वाहन क्रमांक MH-27-BX-1864 मे सब्जी के कैरेट के बीच में बोरियों में तकरीबन 150 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया। गांजे की कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल फरार वाहन चालक आरोपी को पुलिस ढूंढने का प्रयास कर रही है। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 ⁠


लेखक के बारे में