District President of Bhim Regiment Surendra Ratnakar arrested for raping a minor
जांजगीर-चाम्पा। जिले की शिवरीनारायण पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में भीम रेजिमेंट के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र रत्नाकर (District President of Bhim Regiment Surendra Ratnakar) को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी सुरेंद्र रत्नाकर, नवागढ़ क्षेत्र के सेमरा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र रत्नाकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 506, पॉक्सो एक्ट 04, 06 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सेमरा गांव के सुरेंद्र रत्नाकर ने 17 जून 2022 को पीड़िता के घर आकर दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी सुरेंद्र रत्नाकर ने शादी करने की बात को लेकर कई बार दुष्कर्म किया और बाद में शादी से इंकार कर दिया। मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने सेमरा गांव निवासी भीम रेजिमेंट के जिलाध्यक्ष आरोपी सुरेंद्र रत्नाकर को गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेज दिया है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें