Dengue Case in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बढ़ने लगा डेंगू का प्रकोप.. मिले 40 से ज्यादा पॉजिटिव केस

Dengue Case in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बढ़ने लगा डेंगू का प्रकोप.. मिले 40 से ज्यादा पॉजिटिव केस

Dengue Case in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बढ़ने लगा डेंगू का प्रकोप.. मिले 40 से ज्यादा पॉजिटिव केस

Dengue Case in Chhattisgarh/Image Credit: IBC24 File


Reported By: Naresh Mishra,
Modified Date: June 24, 2025 / 09:18 am IST
Published Date: June 24, 2025 9:17 am IST
HIGHLIGHTS
  • बस्तर में फिर बढ़ने लगा डेंगू का प्रकोप
  • जनवरी से अब तक 40 से अधिक डेंगू पॉजिटिव
  • स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड किट जांच टीम को तैनात की

Dengue Case in Chhattisgarh: जगदलपुर। मानसून अभी पूरी तरह से बरसा भी नहीं है और बस्तर में डेंगू का प्रकोप फिर बढ़ने लगा है। सालदर साल डेगू के संक्रमण के सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं और कई लोगों की इसमें मौत भी हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग एवं नगरी प्रशासन इस पर लगाम लगाने में नाकाम रहा है। हैरानी की बात है कि जनवरी से अब तक 40 से अधिक डेंगू पॉजिटिव जगदलपुर शहर की एक लाख की आबादी के अंदर पाए गए हैं।

Read More: COVID-19 Cases: सावधान.. कोरोना के LF.7 वेरिएंट से बना एक और नया वायरस, राजधानी में मिले डरा देने वाले मामले! 63.6 प्रतिशत लोग संक्रमित 

यह संक्रमण काफी तेजी से बढ़ भी रहा है। मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र के मरीज निकले, जिन वार्डों में साफ-सफाई और गंदगी के मामले ज्यादा हैं, वहां मरीजों में डेंगू के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। मरीजों को चिन्हांकित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड किट जांच टीम को तैनात किया है और शहर के 48 वार्डों में यह टीम सर्वे कर रही है, जिसमें कई घरों में लार्वा पाए जाने के मामले भी सामने आए हैं।

Read More: Aaj ka Mausam: सावधान.. लगातार 96 घंटे तक कहर बरपाएंगे मेघराज, IMD ने कई जिलों में जारी किया ‘रेड अलर्ट’ 

Dengue Case in Chhattisgarh: विभाग का दावा है कि, क्षेत्र को कॉन्टैमिनेट भी किया जा रहा है और जहां-जहां डेंगू के लारवा पाए जाने की संभावना है, उन जगहों को साफ कर मच्छरों के पनपना की संभावनाएं खत्म की जा रही है। साल 2022 में रिकॉर्ड 2041 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद वर्ष 2023 में 68 वर्ष 2024 में अब तक 12 डेंगू के मरीज मिले 2025 की शुरुआती महीने में ही एक साथ 40 मरीज सामने आए हैं, जिससे डेंगू के आउटब्रेक का खतरा मंडराने लगा है।

 ⁠


लेखक के बारे में