Jagdalpur News: SDM ने नेशनल हाइवे पर बने टोल प्लाजा को किया सील, इस मामले में NHAI से पत्र का जवाब नहीं मिलने पर उठाया कदम
SDM ने नेशनल हाइवे पर बने टोल प्लाजा को किया सील, इस मामले में NHAI से पत्र का जवाब नहीं मिलने पर उठाया कदम SDM sealed toll plaza built on National Highway
Toll rates hike
SDM sealed toll plaza built on National Highway: जगदलपुर। राष्ट्रिय राजमार्ग 30 बड़ईगुड़ा स्थित टोल प्लाजा को एसडीएम बस्तर ओम प्रकाश वर्मा ने सील कर दिया दरअसल टोल प्लाजा को संचालित करने वाली एजेंसी के ऊपर मानकों का पालन न करने का आरोप है।
Read more: बैंक की लापरवाही किसानों पर पड़ी भारी..! इस वजह से ऋण माफी का लाभ नहीं ले पा रहे किसान
सोमवार को स्थानीय लोगों और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा का घेराव करते हुए विभिन्न मांगो को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन भी किया था, जिसके बाद एसडीएम ने अप्रिय घटना न हो इसके मद्देनजर यह कर्रवाई की टोल प्लाजा का संचालन करने वाले एजेंसी के द्वारा यहां स्ट्रीट लाइट हाई मास्क लाइट और अन्य सुविधाओं को देने की जिम्मेदारी भी रहती है, लेकिन लंबे अरसे से रख रखाव की जिम्मेदारी एजेंसी निभा नही निभा रही थी।
Read more: कांग्रेस विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष को दिया ओपन चैलेंज, बोले- यहां आकर मेरे खिलाफ चुनाव लड़े
SDM sealed toll plaza built on National Highway: इसको लेकर पूर्व में स्थानीय लोगों और कांग्रेस पार्टी के स्थानीय पदाधिकारीयों ने एसडीएम को शिकायत भी थी। एसडीएम ने एनएचएआई को तीन बार पत्र भी लिखा, लेकिन एनएचएआई ने कोई प्रतिउत्तर नही दिया। जिसके बाद आंदोलन को देखते हुए एसडीएम ने टोल प्लाजा को सील कर दिया है। आगामी आदेश तक इस टोल प्लाजा में टोल की वसूली एजेंसी नही कर पाएगी ।

Facebook



