Jagdalpur News: बस्तर के जंगलों में सुनाई दी पहलवानों के प्रदर्शन की गूंज, महिला माओवादियों ने समर्थन पर्चा जारी कर की ये मांग

बस्तर के जंगलों में सुनाई दी पहलवानों के प्रदर्शन की गूंज Protesting wrestlers got support from women Maoists

Jagdalpur News: बस्तर के जंगलों में सुनाई दी पहलवानों के प्रदर्शन की गूंज, महिला माओवादियों ने समर्थन पर्चा जारी कर की ये मांग

Women Maoists issued a support letter demanding action against sexual exploitation of wrestlers

Modified Date: April 29, 2023 / 12:36 pm IST
Published Date: April 29, 2023 12:35 pm IST

जगदलपुर। देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर में पहलवानों के प्रदर्शन की गूंज बस्तर के जंगलों में भी सुनाई दे रही है। माओवादियों के सहयोगी क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन( केएएमएस) ने पहलवानों के इस प्रदर्शन के समर्थन में पत्र जारी करते हुए कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने और कड़ी सजा देने की मांग की है।

READ MORE: अरनपुर नक्सली हमले के मास्टरमाइंड की तस्वीर आई सामने, 12 नक्सलियों पर FIR दर्ज, 2 को किया गया गिरफ्तार  

महिला पहलवान यौन शोषण का आरोप लगाते हुए लगातार दूसरी बार प्रदर्शन करने को मजबूर हुई है और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज नहीं करने के मामले में याचिका भी सुप्रीम कोर्ट में लगाई है। इससे पहले 18 जनवरी को भी महिला पहलवानो ने धरना दिया था। तब खेल मंत्रालय ने मामले की जांच पड़ताल के लिए कमेटी गठित की थी, लेकिन यह कमेटी 3 महीनों में दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर पाई, जिसके बाद दोबारा महिला पहलवान यौन शोषण के आरोपों के साथ प्रदर्शन करने सामने आए हैं।

Women Maoists issued a support letter demanding action against sexual exploitation of wrestlers

Women Maoists issued a support letter demanding action against sexual exploitation of wrestlers

 ⁠

READ MORE: फिर एक बार सड़क के किनारे दिखा बाघ, दहशत में आए ग्रामीण, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

माओवादियों ने अपने परिचय में आरोप लगाया है कि देश में महिलाओं के खिलाफ लैंगिक सांस्कृतिक हमले और अत्याचार बढ़ रहे हैं। ऐसे में यौन शोषण के विरोध के लिए सामने आई महिला खिलाड़ियों और उनके परिवार को सुरक्षा देने के साथ दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस पत्र में माओवादियों की ओर से आर एस एस और भाजपा की हिंदू राष्ट्र के खिलाफ भी जन आंदोलन शुरू करने की अपील की गई है। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 


लेखक के बारे में