CG Shikshak Bharti 2025 Me Kab Hoga: 5000 पदों पर शिक्षक भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए कब से कर सकेंगे आवेदन
CG Shikshak Bharti 2025 Me Kab Hoga: 5000 पदों पर शिक्षक भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए कब से कर सकेंगे आवेदन
CG Panchayat Sachiv Vacancy 2025: पंचायत सचिव के पद पर निकली बंपर भर्ती, साय सरकार ने खोला नौकरी का पिटारा / Image: File
- 5000 पदों पर भर्ती को वित्तीय स्वीकृति
- शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा और मजबूती देने वाला ऐतिहासिक निर्णय बताया
- जल्द ही रिक्त पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है
रायपुर: CG Shikshak Bharti 2025 Me Kab Hoga मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा 5000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया को वित्तीय स्वीकृति प्रदान किया गया है। मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा और मजबूती प्रदान करेगा। मंत्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की प्राथमिकता हमेशा से ही गुणवत्तापूर्ण और सुलभ शिक्षा सुनिश्चित करना रही है। शिक्षकों की कमी लंबे समय से शिक्षा प्रणाली को प्रभावित कर रही थी, ऐसे में यह भर्ती न केवल स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी बल्कि प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के हजारों नए अवसर भी उपलब्ध कराएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार व्यक्त किया।
CG Shikshak Bharti 2025 Me Kab Hoga उन्होंने आगे कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता और योग्यता आधारित प्रणाली से संचालित किया जाएगा। ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षकों की उपलब्धता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि प्रदेश के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार प्राप्त हो सके।
शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल पदों की पूर्ति नहीं, बल्कि एक मजबूत, सक्षम और प्रेरणादायी शिक्षण तंत्र का निर्माण करना है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि वे उत्साह और विश्वास के साथ तैयारी करें, क्योंकि यह भर्ती प्रदेश के शैक्षणिक भविष्य को नई ऊँचाइयों तक ले जाने वाली सिद्ध होगी।
बता दें कि 5000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया को वित्तीय स्वीकृति प्रदान किए जाने के बाद जल्द ही रिक्त पदों पर आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं को शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि जल्द ही शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की पक्रिया शुरू होगी।
ये भी पढ़ें
Chhath Puja 2025: छठ पूजा… नहाय-खाय से शुरू, सूर्य और षष्ठी माता की आराधना का चार दिवसीय पर्व!

Facebook



