शराब की लत छुड़ा रही ये नई खोज! जानें सिर्फ 5 मिनट में नशे से छुटकारा पाने का ये आसान तरीका…

Chip is getting rid of alcohol addiction एक ऐसी चिप का आविष्कार किया गया है, जिससे शराब की लत छूट जाती है।

  •  
  • Publish Date - April 26, 2023 / 09:48 PM IST,
    Updated On - April 26, 2023 / 09:48 PM IST

दुनिया में एक बड़ी समस्या है लोगों के किसी न किसी नशे में पड़ जाने की। कुछ लोग ड्रग्स तो इसके एडिक्शन से बाहर निकलने के लिए कोशिश भी करते हैं लेकिन नाकामयाब हो जाते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसी चीज़ें ढूंढ लेते हैं, जिससे उन्हें नशे की लत छोड़ने में मदद मिल सके। चीन में भी एक ऐसी चिप का आविष्कार किया गया है, जिससे शराब की लत छूट जाती है।

Read more: मंडप में दुल्हन के भाई ने कर दी दूल्हे के साथ ऐसी हरकत, देखकर परिवार वालों के भी उड़े होश, वीडियो हुआ वायरल 

मिल जाएगी नशे से मुक्ति

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 36 साल के एक शख्स ने अपनी शराब की लत को दूर करने के लिए एक सर्जिकल प्रोसेस के ज़रिये चिप लगवाई है, ताकि उसे नशे से मुक्ति मिल सके। लिउ सरनेम वाले इस शख्स को 5 मिनट के ऑपरेशन में ये चिप शरीर के अंदर इम्प्लांट की गई है और 5 महीने तक इसकी वैधता बनी रहेगी।

पहले शख्स को लगाई गई चिप

लिउ वो पहले आदमी है, जिन्होंने शराब के नशे से लड़ने के लिए ये चिप इम्प्लांट कराई है। Hunan Brain Hospital में ये चिप उन्हें लगाई गई है। International Narcotics Control Board के वाइस प्रेसिडेंट हाओ वेई भी इस प्रोसेस में शामिल रहे। उनके मुताबिक इसे लगाने के 5 महीने तक शराब की तलब नहीं लगेगी। इम्प्लांट होने के बाद चिप से नैलट्रेक्सॉन रिलीज़ होगा, जो किसी भी लत को खत्म करने के ट्रीटमेंट में इस्तेमाल किया जाता है।

Read more: बंदूक की नोंक पर सातवीं कक्षा के बच्चों और शिक्षक को बनाया बंधक, शख्स का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 

इस जगह जमकर शराब पीते हैं लोग

साल 2018 में The Lancet मेडिकल जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक चीन एल्कोहॉल से होने वाली मौतों के मामले में दुनिया में टॉप पर है। 45 से 59 साल की उम्र के मर्द शराब पीना खूब पसंद करते है, जिस शख्स ने चिप इम्प्लांट कराया है। वो भी 5 साल से शराब पीने का आदी है और चाहकर भी अपनी लत नहीं छोड़ पा रहा है। उम्मीद है कि इस नई टेक्नोलॉजी से उसे फायदा मिलेगा और ऐसी और भी तकनीक दुनिया के बाकी हिस्सों में विकसित की जाएंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें