लग्जरी लाइफ जीती है इस बॉलीवुड एक्टर की खूबसूरत बेटी, लेकिन न फिल्में करती है न विज्ञापन

प्राण कुल 3 बच्चों के पिता हैं, जिसमें एक बेटी और दो बेटे शामिल हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपकी मुलाकात प्राण की बेटी पिंकी सिकंद से करवाने जा रहे हैं।

लग्जरी लाइफ जीती है इस बॉलीवुड एक्टर की खूबसूरत बेटी, लेकिन न फिल्में करती है न विज्ञापन
Modified Date: December 19, 2022 / 12:59 pm IST
Published Date: December 18, 2022 7:05 pm IST

नई दिल्ली : सदी के महानायक तो लोग अमिताभ बच्चन को कहते हैं, लेकिन क्या आप सदी के खलनायक के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो बता दें कि प्राण को बॉलीवुड इंडस्ट्री में यह तमगा मिला था। उनकी कुटिल मुस्कान और आंखों से घूरने भर ही लोगों के बीच खौफ पैदा हो जाता था। भले ही यह दिग्गज अभिनेता अब हमारे बीच न हो, लेकिन उनकी दमदार आवाज और शानदार अभिनय को लोग आज भी याद करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अभिनेता अपने दौर में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक थे। प्राण ने शुक्ला सिकंद से 1945 में शादी की थी, जिनसे उन्हें 3 बच्चे हुए।

Read More: एक्टिंग के साथ इस काम में भी माहिर हैं एक्ट्रेस श्रिया सरन

प्राण कुल 3 बच्चों के पिता हैं, जिसमें एक बेटी और दो बेटे शामिल हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपकी मुलाकात प्राण की बेटी पिंकी सिकंद से करवाने जा रहे हैं। बता दें, प्राण की बेटी पिंकी सिकंद खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। खूबसूरत होने के बावजूद प्राण की बेटी पिंकी सिकंद ने खुद को बॉलीवुड से दूर रखा। पिंकी सिकंद ने जाने-माने बिजनेसमैन विवेक भल्ला से शादी रचाई है और उनके साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही

 ⁠

 

हैं। पिंकी सिकंद की जो फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

 

Read More:कुंवारी लड़की ने कहा- ‘मेरे अंडाणु को स्टोर कर लो, बच्चा नहीं चाहिए’, अस्पताल ने कहा- ‘पहले शादी का सर्टिफिकेट तो दिखाओ’

उसमें उन्हें लाल सूट में पिता प्राण की फोटो के साथ देखा जा सकता है। फोटो देखकर तो यह बुक लॉन्च इवेंट जैसा कुछ प्रतीत हो रहा है। प्राण की बेटी पिंकी सिकंद के दो भाई भी हैं, जिनके नाम सुनील सिकंद और अरविन्द सिकंद है। बात करें अभिनेता प्राण की तो उनका 12 जुलाई, 2013 को देहांत हो गया था। उन्होंने जंजीर, डॉन, कालिया और बॉबी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था।

Read More: यहां नगर निगम नें सीएम का ही काट दिया 10000 रुपए का चालान, भुगतान नहीं करने पर जोड़ा जाएगा पानी के बिल में


लेखक के बारे में