यहां नगर निगम नें सीएम का ही काट दिया 10000 रुपए का चालान, भुगतान नहीं करने पर जोड़ा जाएगा पानी के बिल में
यहां नगर निगम नें सीएम का ही काट दिया 10000 रुपए का चालान! Nagar Nigam Cuts 10000 Challan of CM House due to Garbage
Shonka Dukureh Death
चंडीगढ़ः Challan of CM House केंद्र की मोदी सरकार और राज्यों की सरकार लगातार सफाई को लेकर गंभीर है। केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता को बढ़ावा देन के लिए स्वच्छ भारत मिशन भी चला रही है। अथक जागरूकता अभियान के बाद भी कुछ लोग ऐसे हैं जो जागरूक होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, लेकिन हम कहें कि सीएम हाउस के लोग ही स्वच्छता को लेकर गंभीर नहीं तो आप क्या कहेंगे। जी हां चंडीगढ़ नगर निगम ने गंदगी फैलाने के चलते सीएम हाउस का चालान काट दिया, वो भी 10000 रुपए का। अगर यह जुर्माना न भुगतान किया गया तो यह पानी के बिल में जोड़ कर भेजा जाएगा। चालान सीएम हाउस में तैनात डीएसपी के नाम पर काटा गया है।
Challan of CM House नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार सीएम हाउस के अंतर्गत चार अलग-अलग कोठियां आती है। ये कोठियां एक साथ हैं। इसमें कोठी नंबर- 7, 8,44 और 45 शामिल है। कोठी नंबर-7 और 8 का एरिया पिछली तरफ रिहायशी इलाके की तरफ पड़ता है। वार्ड पार्षद एवं पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर महेश इंद्र सिद्धू का कहना है कि कोठी नंबर-7 और 8 के प्रवेश और निकासी द्वार पर खुले में गंदगी हर दिन फैलाई जाती है। हर दिन यहां पर कर्मचारियों की ओर से कचरा फेंका जाता है। पहले कई बार चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता है।
Read More: विद्या के मंदिर में मासूम के साथ हैवानियत, पकड़े गए पीली शर्ट वाले अंकल
उन्होंने कहा कि लोगों की लगातार शिकायत आ रही है। इसके बाद शनिवार सुबह सेनिटेशन विंग के सब इंस्पेक्टर अरूण मलिक को कार्रवाई के लिए भेजा गया। हर दिन जब भी कचरा गिराया जाता था तो कचरा उठाने के लिए ट्राली भेजी जाती थी, लेकिन अब चालान काटा गया है। मालूम हो कि नगर निगम इस समय पूरे शहर में गंदगी फैलाने का दस हजार रुपये के चालान काटे जा रहे हैं।
Read More: ‘परदेसी परदेसी जाना नहीं’ गाने में सुपरहिट रही ये एक्ट्रेस, अब जी रही गुमनामी की जिंदगी
नगर निगम की ओर से चालान सीआरपीएफ के डीएसपी हरजिंदर सिंह के नाम पर काटा गया है। इसमें कहा गया है कि कोठी नंबर-7 के दोनों तरफ गंदगी फैलाई जा रही है। वार्ड पार्षद महेंश इंद सिद्धू का कहना है कि कोठी नंबर-7 और 8 की तरफ से ही सीएम हाउस में काम करने वाले कर्मचारी आते और जाते हैं। सीएम हाउस में तैनात सरकारी गाड़ियों को खुले में धोया जाता है जिससे पानी सारी सड़क पर फैल जाता है। इससे यहां के लोग लगातार परेशान है।


Facebook



