Good Signs of Scary Dreams: हर सपना कुछ कहता है! ये डरावने सपने भी देते हैं शुभ संकेत…
Scary dream indicates increase money सोते हुए जब हम सपने देखते हैं तो एक अलग ही दुनिया में खुद को पाते हैं।
Scary dream indicates for money
Good Signs of Scary Dreams: सोते हुए जब हम सपने देखते हैं तो एक अलग ही दुनिया में खुद को पाते हैं। जब हमें कोई सुखद स्वप्न दिखाई देता है तो लगता है कि बस ये मीठी नींद कभी खुले ही न लेकिन कभी-कभी हम इतना डरावना स्वप्न देख लेते हैं कि हमारी नींद उड़ जाती है। सपने चाहे सुखद हो या डरावने हर किसी को उसका मतलब जानने की जिज्ञासा अवश्य ही होती है।
ज्यादातर डरावने सपनों को हम हमेशा अशुभ और सुखद सपनों को शुभ मान लेते हैं लेकिन स्वप्न शास्त्र में ऐसे सपनों के बारे में भी बताया गया है जो देखने में भले ही डरावने होते हैं लेकिन इनका परिणाम शुभ होता है। ये डरावने सपने संकटों से मुक्ति, तरक्की और धन प्राप्ति का संकेत देते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन से हैं वे सपने।
स्वयं के शरीर या मकान को जलते देखना-
अगर स्वप्न में आप बिस्तर, पालकी, मकान, गाड़ी या स्वयं के शरीर को आग में जलते हुए देखते हैं तो यह सपना किसी के लिए भी बहुत डरावना हो सकता है। ऐसे सपने देखने पर व्यक्ति की नींद तुरंत खुल जाती हैं लेकिन इस तरह के स्वप्न देखना शुभ माना जाता है। इन सपनों को आर्थिक स्थिति मजबूत होने का संकेत माना जाता है।
सपने में अर्थी या किसी का शव देखना-
सपने में अगर किसी की लाश या अर्थी जाते हुए दिखाई दे तो डरना लाजमी होता है। लोग इस स्वप्न को अशुभ मान लेते हैं लेकिन ये सपना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा सपना आपके जीवन के कष्ट दूर होने और सफलता प्राप्ति का संकेत देता है। यदि आपने किसी बीमार व्यक्ति की सपने में मृत्यु देखी है तो माना जाता है कि जल्दी ही उसे रोगों से मुक्ति मिल जाएगी। यह सपना उक्त व्यक्ति के दीर्घायु होने का संकेत माना जाता है।
पैरों में बेड़ियां पड़ी हुई देखना-
good signs of scary dreams: कोई भी व्यक्ति सपने में भी स्वयं को बेड़ियों में जकड़े हुए रहना पसंद नहीं करेगा। अगर हम सपने में खुद को बेड़ियों में जकड़े हुए देखते हैं तो डर जाते हैं लेकिन यह सपना शुभ माना जाता है। इस तरह का सपना देखने का अर्थ माना जाता है कि आपको कोई ऊंचा या सरकारी पद प्राप्त होने वाला है।

Facebook



