शादी करने से पहले जरूर करें ये काम, नहीं तो जिंदगी भर रहेगा अफसोस

शादी सब कुछ बदल देती है,अगर आप भी शादी करने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले नीचे दिए हुए 8 कामों के बारे में पढ़ें और देखें कि आपने उन्हें किया या नहींं शादी के पहले इन कामों को करने की एक्सपर्ट भी सलाह देते हैं।

  •  
  • Publish Date - December 30, 2021 / 10:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

Do these before getting married

नई दिल्ली, 29 दिसंबर 2021। लड़का हो या लड़की, हर किसी की जिंदगी शादी के बाद बदल जाती है। इस बात को आपने भी महसूस किया होगा कि जो दोस्त शादी से पहले रोजाना मिला करते थे, वे आज कम मिलने लगे हैं। इसका कारण है कि उन पर पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं, जिस कारण वे अपने लिए कम समय निकाल पाते हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

शादी सब कुछ बदल देती है,अगर आप भी शादी करने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले नीचे दिए हुए 8 कामों के बारे में पढ़ें और देखें कि आपने उन्हें किया या नहींं शादी के पहले इन कामों को करने की एक्सपर्ट भी सलाह देते हैं।

1. रिलेशनशिप

रिलेशनशिप में रहने या किसी को डेट करने से यह पता चलता है कि कौन हमारे लिए सही है और कौन गलत। ​​​​सेक्सोलॉजिस्ट, रिलेशनशिप एक्सपर्ट और राइटर डॉन माइकल (Dawn Michael) का कहना है कि “शादी करने के बाद हर कोई खुश रहता है और उसकी लाइफ चैंज हो जाती है, मेरा मानना ​​है रिलेशनशिप ऐसी प्रोसेस है जिससे हम सभी को गुजरना चाहिए”

वहीं, साइकोथैरेपिस्ट Fran Walfish के मुताबिक, कपल को कम से कम 1 बार रिलेशनशिप का एक्सपीरियंस करना चाहिए, जिससे फ्यूचर के लिए बेसलाइन तैयार हो सके।

read more: Kalicharan Arrest Update : कालीचरण महाराज खजुराहो के होटल से गिरफ्तार | शाम तक लाए जाएंगे रायपुर

2. अकेले या रूममेट्स के साथ

अकेले या रूममेट के साथ रहना आपको बहुत कुछ सिखाता है। ऐसा करने से आप आर्थिक और भावनात्मक रूप से अपने आपको तैयार कर लेते हैं और परिस्थितियों से लड़ना भी सीख लेते हैं। अकेले या रूममेट के साथ रहने से आपको घर जैसी सुविधाएं नहीं मिल पातीं। जैसे, मां के हाथ का खाना, धुले हुए कपड़े, साफ-सुथरा घर आदि। जब आप अकेले रहते हैं, तो सभी काम आपको ही करने होते हैं।

3. आर्थिक मजबूती

चाहे आप नौकरी कर रहे हों या फिर कोई अन्य काम से आपकी आमदनी हो रही हो, हर किसी को फाइनेंसिअली इंडिपेंडेंट होना काफी जरूरी है और यह शादी के पहले ही हो जाना चाहिए। आर्थिक रूप से मजबूत होने का यह मतलब है कि मान लीजिए शादी के बाद कोई परेशानी आती है तो आप शादी के पहले किए गए बैंक बैलेंस या फाइनेंसिअली मजबूती से उस मुश्किल समय में रह सकें और परिस्थितियों से लड़ सकें।

4. पार्टनर से लड़ें

एक्सपर्ट के मुताबिक, शादी से पहले इस बात की जानकारी भी होनी चाहिए कि आपका मंगेतर परेशानी या लड़ाई-झगड़े के समय आपको किस तरह संभालता है क्योंकि यह सफल विवाह की कुंजी है। कई बार कपल्स के बीच मिसअंडरस्टेंडिंग या एक ही मुद्दे पर अलग-अलग राय होने के कारण मतभेद हो जाते हैं। इसलिए शादी के पहले मंगेतर के साथ हेल्दी फाइट से यह पता लगा सकते हैं कि आपके पार्टनर में आपको संभालने, खुद को समझने और परिस्थिति से लड़ने की कितनी क्षमता रखता है।

read more: इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड आइसोलेट, 7 खिलाड़ी निकले हैं पॉजिटिव.. चौथे एशेज टेस्ट से बाहर

5. दुनिया का टूर

यदि आपको अभी तक आस-पास की खूबसूरत दुनिया को देखने और अनुभव करने का मौका नहीं मिला है, तो शादी के पहले सही समय है कि आप घूम आइए। नहीं तो शादी के बाद जिम्मेदारियों के कारण सिर्फ प्लान बनाकर रह जाएंगे और कई बार ऐसा मौका आएगा कि लास्ट समय पर घूमने जाने के प्लान कैंसल हो जाएंगे। हालांकि आपकी पार्टनर भी अगर घूमने की शौकीन होगी, तो शादी के बाद साथ में घूम सकते हैं।

6. हॉबी डेवलपमेंट

हर इंसान की कोई न कोई हॉबी या शौक होते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें किसी चीज का शौक नहीं होता। लेकिन उन लोगों को समझना चाहिए कि हॉबीज इंसान को इंटरेस्टिंग / दिलचस्प बनाती हैं। शादी से पहले अपनी हॉबीज बनाएं जैसे, दौड़ना, पढ़ना, लिखना, योग या किताबें पढ़ना आदि। पसंद की चीजें करने से माइंड अच्छा रहेगा और तनाव भी दूर रहेगा, इससे आपकी मैरिज लाइफ काफी अच्छी रहेगी।

7. सपोर्ट सिस्टम

शादी करने के बाद आपका फ्रेंड सर्कल बदल जाता है, शादी के पहले आपके कई मेल-फीमेल फ्रेंड भी होते हैं, लेकिन शादी के बाद आपकी उनके साथ बातचीत कम होने लगती है। इसलिए शादी के पहले ही ऐसा फ्रेंड सर्कल तैयार करें, जिसके साथ शादी के बाद भी आप फैमिली लेकर घूमने जा सकें। ऐसा स्ट्रांग सपोर्ट सिस्टम या फ्रेंड सर्कल काफी जरूरी होता है।

8. ग्रूमिंग

अक्सर लोग अपनी ग्रूमिंग पर अधिक ध्यान नहीं देते। हालांकि, सभी को वेल ग्रूम्ड लोग ही पसंद आते हैं, इसलिए समय निकालकर अपनी ग्रूमिंग पर भी कुछ ध्यान दें, ऐसा करने से आपमें कॉन्फिडेंस आएगा, जो कि लंबे समय तक बना रहेगा।