England coach Silverwood on separation due to corona cases, out of fourth Ashes Test

इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड आइसोलेट, 7 खिलाड़ी निकले हैं पॉजिटिव.. चौथे एशेज टेस्ट से बाहर

England coach Silverwood on separation due to corona cases, out of fourth Ashes Test कोरोना मामलों के कारण पृथकवास पर इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड, चौथे एशेज टेस्ट से बाहर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : December 30, 2021/9:59 am IST

मेलबर्न, 30 दिसंबर ( एपी ) इंग्लैंड के खेमे में कोरोना संक्रमण के सात मामले आने के बाद कोच क्रिस सिल्वरवुड पृथकवास में रहेंगे और आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट के दौरान टीम के साथ नहीं होंगे।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

इंग्लैंड टीम के किसी सदस्य के परिजन के संक्रमित पाये जाने के बाद सिल्वरवुड को पृथकवास में रहना होगा हालांकि उन्हें कोरोना संक्रमण होने के कोई संकेत नहीं हैं ।

पढ़ें- अमेरिका में कोरोना विस्फोट.. रोजाना आ रहे 265,000 से ज्यादा मामले, ओमिक्रॉन के कारण बढ़ रहे केस

वह अपने परिवार के साथ दस दिन मेलबर्न में ही पृथकवास में रहेंगे जहां तीसरा टेस्ट खेला गया था । चौथा टेस्ट पांच जनवरी से सिडनी में खेला जायेगा ।

पढ़ें- दो घरों में ताबड़तोड़ फायरिंग.. 1 बच्चे सहित 8 लोगों की मौत

इंग्लैंड तीनों टेस्ट हार चुका है और आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3 . 0 की विजयी बढत बना ली है।

पढ़ें- 4 जनवरी को सीजन का सबसे शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ बनेगा, बारिश और ओले गिरेंगे.. 4 डिग्री तक गिरेगा पारा

इंग्लैंड ने बताया कि परिवार के एक सदस्य की जांच रिपोर्ट बुधवार को आई । आज भी कई दौर में पीसीआर टेस्ट होंगे । सोमवार से अब तक हुई जांच में इंग्लैंड के सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्य और परिवार के चार सदस्य संक्रमित पाये गए हैं । टीम को शुक्रवार को सिडनी रवाना होना है। दोनों टीमें चार्टर्ड उड़ान से सिडनी जायेंगे और समूचे होटल को उनके लिये आरक्षित किया गया है ।