तालाब में उगे इस पौधे को कचरा समझने की न करें भूल, इसके फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
Benefits Of Watercress Plant For Skin: जलकुंभी जिसे हम वाटरक्रेस के नाम से जानते हैं, ये औषधीय गुणों से भरपूर होती है। इसी के कारण भारत में इसका प्रयोग सालों से चला आ रहा है।
Many nutrients related to the skin are found in water hyacinth, which makes the skin glowing.There are parts that are swollen like leaves on the leaves, floating above the water. From summer to autumn, "clean purple" clean flowers are bloomed one after the other every day. In Japan it can be purchased as a summer plant at a gardening store, The appearance that it is in bloom in nature is rare. Afternoon light hits the flowers from behind and it is beautiful. In this picture, in September 2016 I took a picture of a flower growing outdoors.
नई दिल्ली। Benefits Of Watercress Plant For Skin: आपने तालाब के पानी के सतह पर ये हरी जलकुंभी की पत्तियां तो देखी ही होगी। जलकुंभी जिसे हम वाटरक्रेस के नाम से जानते हैं, ये औषधीय गुणों से भरपूर होती है। इसी के कारण भारत में इसका प्रयोग सालों से चला आ रहा है। अगर इसका इस्तेमाल आपके स्किन के लिए करते हैं, तो बेहतरीन फायदा पहुंचा सकता है।
आवश्यक सूचना : इस बैंक के ग्राहक कल तक करवा लें ये जरूरी काम, वरना.. फ्रीज हो सकता है आपका अकाउंट
पोषक तत्व से भरपूर है जलकुंभी
Benefits Of Watercress Plant For Skin: जलकुंभी में स्किन से संबंधित कई फायदेमंद पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें मैंगनीज, फॉलेट कैल्शियम, थियामिन विटामिन ई,सोडियम वगैरह वगैरह जैसे पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। स्किन के लिए ये सारे पोषक तत्व ही बहुत फायदेमंद होते हैं।
जलकुंभी की पत्तियों से त्वचा को होने वाले फायदे
त्वचा को जवां बनाना
Benefits Of Watercress Plant For Skin: चेहरे को जवान रखने के लिए कॉलेजन की मात्रा होनी बहुत जरूरी है। ये झुर्रियां, सुस्त स्किन, स्किन की रंगत सुधारने में बहुत फायदेमंद है। ऐसे में जलकुंभी में मौजूद गुण और पोषक तत्व कॉलेजन के उत्पादन को बढ़ाने का काम करती हैं। इससे ढीली पड़ गई त्वचा में कसाव आता है।
Business Idea: शाम को देने होंगे मात्र 5 घंटे, हर महीने होगी लाखों रुपयों की कमाई, जानिए कैसे
ग्लोंइंग स्किन
Benefits Of Watercress Plant For Skin: जलकुंभी पानी में रहने वाला पौधा है ऐसे में यह चेहरे को खूब हाइड्रेट कर सकता है। यह स्किन का ग्लो बढ़ाने और दाग धब्बों से छुटकारा दिलाने में बहुत फायदेमंद है।
झुर्रियां हटाना
Benefits Of Watercress Plant For Skin: जलकुंभी में मौजूद पोषक तत्व कॉलेजेन की मात्रा बढ़ाने का काम करता है। इससे स्किन की झुर्रियां कम होती है।
मुंहासे की परेशानी से छूटकारा
Benefits Of Watercress Plant For Skin: जलकुंभी में विटामिन सी की पर्याप्त मात्रा होती है, ऐसे में यह एक्ने और मुंहासे की परेशानी को दूर करने का काम कर सकता है। ये नई कोशिकाओं को बढ़ाने का काम करता है।

Facebook



