पुरुष हैं तो बंद कर दें पैर क्रॉस करके बैठना, वरना ये अंग नहीं रह जाएगा किसी काम का

Sitting Posture Harmful For Health : शोध के मुताबिक क्रॉस लेग करके बैठने से स्पर्म काउंट पर भी असर पड़ता है। टेस्टिकल्स का तापमान सामान्य से 2-6 डिग्री ज्यादा बढ़ जाता है। जिसकी वजह से स्पर्म काउंट और क्वालिटी पर असर पड़ता है।

पुरुष हैं तो बंद कर दें पैर क्रॉस करके बैठना, वरना ये अंग नहीं रह जाएगा किसी काम का

Sitting Posture Harmful For Health

Modified Date: May 12, 2024 / 09:12 pm IST
Published Date: May 12, 2024 9:10 pm IST

Sitting Posture Harmful For Health: ज्यादातर लोग अपने पैरों को एक दूसरे पर चढ़ाकर बैठते हैं या फिर क्रॉस पैर करके बैठने की आदत होती है। ज्यादातर ये आदत महिलाओं में होती है। दरअसल, इस आदत से लोग कंफर्ट फील करते हैं, लेकिन विशेषज्ञों की माने तो इस वजह से शरीर का पोश्चर बिगड़ने के साथ हेल्थ प्रॉब्लम्स होने लगती है।

ऑफिस हो या फिर डाइनिंग टेबल, हर जगह लोग पैरों को एक दूसरे के ऊपर चढ़ाकर बैठते हैं। खासतौर पर महिलाओं को अक्सर पैर पर पैर चढ़ाकर बैठने की आदत होती है। भले ही उन्हें बैठने में ये पोजीशन काफी कंफर्टेबल लगती हो लेकिन ये शरीर की सेहत के लिए तनिक भी अच्छी नहीं है।

काफी सारी रिसर्च में पता चल चुका है कि क्रॉस करके पैरों को बैठना बेहद हानिकारक है। इससे ना केवल पोश्चर बिगड़ता है, बल्कि शरीर में कई प्रकार की गड़बड़ियां भी पैदा होने लगती हैं।

 ⁠

read more:  Bilaspur crime news: हथियारों के साथ 10 बदमाश गिरफ्तार, दूसरे राज्यों से आकर करते थे मवेशी और गांजा की तस्करी 

Sitting Posture Harmful For Health

1. बिगड़ जाता है हिप का आकार

इसमें पहला है कि हिप का आकार बिगड़ जाता है। पैर पर पैर चढ़ाकर बैठने से हिप का एलाइमेंट बिगड़ जाता है। जिसकी वजह से एक हिप ऊपर और दूसरा नीचे होने लगता है। हिप का आकार बिगड़ने से आपके बैठने की पोजीशन हमेशा के लिए खराब हो सकती है।

2. खून के थक्के जमना

पैर के ऊपर पैर रखकर बैठने से ब्लड सर्कुलेशन बिगड़ जाता है। जब हम एक पैर पर दूसरा पैर टिका देते हैं तो पैर के निचले हिस्से की ओर जाने वाले वेसल्स में खून का संचरण रुक जाता है। जिसकी वजह से खून के थक्के जमने लगते हैं। जिसकी वजह से रेस्टलेस लेग सिंड्रोम और पैर में दर्द की शिकायत होने लगती है।

read more: Jabalpur News : 25 साल के युवक ने लगाया मौत को गले, नदी में कूदकर दी जान

3. स्पर्म काउंट पर बुरा असर

शोध के मुताबिक क्रॉस लेग करके बैठने से स्पर्म काउंट पर भी असर पड़ता है। टेस्टिकल्स का तापमान सामान्य से 2-6 डिग्री ज्यादा बढ़ जाता है। जिसकी वजह से स्पर्म काउंट और क्वालिटी पर असर पड़ता है।

4. हाई ब्लड प्रेशर की समस्या

ज्यादातर क्रॉस लेग करके बैठने से पैरों तक ब्लड का सर्कुलेशन रुकने लगता है। जिसकी वजह से हार्ट को ब्लड तेजी से पंप करना पड़ता है और नतीजा ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है। इस बात को ऐसे समझ सकते हैं कि अगर अस्पताल में ब्लड प्रेशर चेक करवाया जाए तो वहां हमेशा दोनों पैरों को जमीन पर टिकाने की सलाह दी जाती है।

5. लोअर बैक के टेढ़े होने का खतरा

क्रॉस लेग में बैठने की वजह से गर्दन पर भी असर पड़ता है। वहीं पेल्विस और लोअर बैक के टेढ़े होने का खतरा रहता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com