Amit Shah On CAA : ‘मुख्यमंत्री अपना आपा खो बैठे हैं’..! केजरीवाल और ममता के बयान पर अमित शाह का पलटवार, कहा- ‘उन्हें इतनी ही चिंता है तो…’
Amit Shah's counterattack on the statements of Kejriwal and Mamta!केजरीवाल और ममता के बयान पर अमित शाह का पलटवार
Amit Shah On CAA
Amit Shah On CAA : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले देश में सीएए लागू हो चुका है। जिसके बाद कई विपक्षी नेता और राज्य सरकारें सीएए का विरोध कर रही है। इतना ही नहीं सीएए कानून को वापस लेने की मांग तक उठने लगी है। इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया कि सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून कभी भी वापस नहीं लिया जाएगा।
ममता बनर्जी के बयान पर अमित शाह
अमित शाह ने सीएए नोटिफिकेशन को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कहा कि वो दिन दूर नहीं है, जब बीजेपी बंगाल में भी सत्ता में आएगी और घुसपैठ को रोक देगी। अगर आप इस तरह की राजनीति करते हो और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर तुष्टिकरण की राजनीति कर घुसपैठ होने देते हो और शरणार्थियों को नागरिकता देने का विरोध करते हैं तो देश की जनता आपके साथ नहीं है।
अरविंद केजरीवाल के बयान पर अमित शाह
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर कि शरणार्थियों को नागरिकता देने से चोरी और बलात्कार बढ़ेंगे, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपना धैर्य खो दिया है (आपा खो बैठे हैं)…वह वोट कर रहे हैं।” बैंक राजनीति”
“भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अपना धैर्य खो बैठे हैं (आपा खो बैठे हैं)। उन्हें नहीं पता कि ये सभी लोग पहले ही भारत में आ चुके हैं और रह रहे हैं। अगर उन्हें इतनी ही चिंता है तो बात क्यों नहीं करते बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में या रोहिंग्याओं का विरोध? वह वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं… वह विभाजन की पृष्ठभूमि भूल गए हैं और उन्हें शरणार्थी परिवारों से मिलना चाहिए…”
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal’s statement that giving citizenship to refugees will increase thefts and rapes, Union Home Minister Amit Shah says, “The Delhi CM has lost his calm (aapa kho baithe hain) after his corruption was exposed…He is doing vote bank politics”
“The… pic.twitter.com/7UI3S1xhjN
— ANI (@ANI) March 14, 2024
IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



