Hyderabad Lok Sabha Chunav Result 2024 : हैदराबाद में काम नहीं आया बीजेपी का दांव, माधवी लता की मिली करारी हार, ओवैसी ने इतने वोटों से दर्ज की जीत

हैदराबाद में काम नहीं आया बीजेपी का दांव, माधवी लता की मिली करारी हार, BJP's strategy did not work in Hyderabad, Madhavi Latha suffered a crushing defeat

Hyderabad Lok Sabha Chunav Result 2024 : हैदराबाद में काम नहीं आया बीजेपी का दांव, माधवी लता की मिली करारी हार, ओवैसी ने इतने वोटों से दर्ज की जीत

Hyderabad Lok Sabha Chunav Result 2024

Modified Date: June 4, 2024 / 07:54 pm IST
Published Date: June 4, 2024 6:40 pm IST

रायपुरः Hyderabad Lok Sabha Chunav Result 2024 लोकसभा चुनाव के रूझान अब परिणाम में बदलने लगे हैं। देश की हाईप्रोफाइल सीटों में शामिल हैदराबाद में एक बार फिर एआईएमआईएम के उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने जीत दर्ज की है। यह लगातार पांचवा मौका है, जब वे यहां के सांसद बने है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार माधवी लता को 3.38 लाख मतों से पराजित किया। हैदराबाद सीट पर भाजपा उम्मीदवार के रूप माधवी लता के उतरने से मुकाबला रोमांचक हो गया था। हालांकि क्षेत्र की जनता ने ओवैसी को वोट दिया।

Read More : Nitish Kumar Will be Next PM? नीतीश कुमार होंगे देश के अगले पीएम? JDU नेता के ऐसा क्या बोल दिया कि सियासी गलियारे में मचा हड़कंप

Hyderabad Lok Sabha Chunav Result 2024 : 1951 में हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र का गठन होने के बाद से कांग्रेस यहां लोकसभा का चुनाव जीतती आ रही थी। लेकिन 1984 से इस सीट पर एआईएमआईएम ने अपना अधिकार बनाया, तब से पार्टी इस सीट को लगातार जीत रही है। हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मालकपेट, कारवान, गोशामहल, चारमीनार, चंद्रयानगुट्टा, याकतपुरा और बहादुरपुरा विधानसभा क्षेत्र आते हैं।

 ⁠

Read More : CG Lok Sabha Chunav 2024: छत्तीसगढ़ की इस लोकसभा सीट में पहली बार बनी महिला सांसद, पूर्व गृहमंत्री को इतने वोटों से दी पटखनी

उल्लेखनीय है कि असदुद्दीन ओवैसी ने 2004 में पहली बार चुनाव लड़ा और एक लाख वोटों से जीत हासिल की। इसके बाद ​​2009, 2014 और 2019 के चुनावों में भी उन्होंने जीत हासिल की और हैदराबाद उनका गढ़ बन गया। वह अबकी पांचवीं बार चुनावी मैदान में उतरे और एक बार फिर बड़ी जीत हासिल की।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।