छत्तीसगढ़ में पार्टियों ने की समीक्षा, इस सीट में जीत को लेकर संशय में भाजपा, इन पांच सीटों में कांग्रेस का मजबूत दावा

chhattisgarh Lok sabha election 2024: भाजपा ने चार सीटों को कमजोर माना था जिसमे कोरबा, जांजगीर-चाँपा, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा सीट थी। जिसपर पहले दिन से ही मतदान होते तक पूरी ताकत झोंकी थी, लेकिन यह कहा जा रहा है कि समीक्षा के दौरान भाजपा कांकेर लोकसभा सीट को अभी भी कमजोर मान रही है ।

  •  
  • Publish Date - May 12, 2024 / 06:05 PM IST,
    Updated On - May 12, 2024 / 06:09 PM IST

Chhattisgarh Lok sabha election 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव खत्म हो गया है। सभी 11 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों का भविष्य भी ईवीएम में कैद हो गया है और अब भाजपा के साथ कांग्रेस दोनों के रणनीतिकारों ने लोकसभा सीटों की समीक्षा शुरू कर दी है । बाकायदा प्रत्याशी से लेकर जिम्मेदार इसकी समीक्षा में लग गए हैं।

छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों में चुनाव संपन्न होने के बाद अब आंतरिक रूप से सर्वे और जिम्मेदारों के साथ बैठक लेकर समीक्षा का दौर शुरू हो चला है । भाजपा शुरू से ही 11 सीटों पर जीत का दावा कर रही है, तो वहीं कमजोर सीटों पर जमकर फोकस भी करती नजर आई है । भाजपा ने चार सीटों को कमजोर माना था जिसमे कोरबा, जांजगीर-चाँपा, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा सीट थी। जिसपर पहले दिन से ही मतदान होते तक पूरी ताकत झोंकी थी, लेकिन यह कहा जा रहा है कि समीक्षा के दौरान भाजपा कांकेर लोकसभा सीट को अभी भी कमजोर मान रही है । डिप्टी सीएम अरुण साव का कहना है कि हर चुनाव के बाद समीक्षा की जाती है। हमने हर स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं से चर्चा की है। उसके बाद हम दावा कर रहे हैं कि हम 11 की 11 सीटें जीतेंगे ।

read more:  Live suicide video: लाइव सुसाइड के इस वीडियो से दहल उठेगा दिल, छत्तीसगढ़ में नाबालिग ने रिकॉर्डिंग चालू कर लगाई फांसी 

कांग्रेस का दावा 5 सीटें आसानी से जीत रहे

भाजपा जहां संगठनात्मक स्तर पर समीक्षा कर रही है, तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस भी फीडबैक लेने में जुट गया है। इतना ही नहीं विधायक, पूर्व विधायक और निचले स्तर के पदाधिकारियों से चर्चा कर ब्यौरा मांगा गया। कांग्रेस दावा कर रही है कि वह 11 में से 5 सीटें आसानी से जीत रहे हैं, जिसमे कांकेर, राजनंदगांव ,कोरबा, जांजगीर चांपा और बस्तर है। जांजगीर-चांपा के कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी शिवकुमार डहरिया ने छत्तीसगढ़ मे मतदान के बाद आंतरिक आकलन को लेकर कहा कि लोगों का रिस्पॉन्स के आधार पर मूल्यांकन किया है ।

read more: Pujari Suicide : ग्वालियर मंदिर के अंदर पुजारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या | बिजौली थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव की घटना

दोनों ही पार्टियों की समीक्षा के बाद जो बात सामने आई है उसमें दोनों ही पार्टियों को 11 सीट नहीं मिल रही है। ऐसे में दोनों ही पार्टियों के दावे कितने पुख्ता साबित होंगे, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp