नई दिल्ली : DMK Candidates First List: देश भर में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद DMK ने अपने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इनमें ईस्ट चेन्नई से कलानिधि वीरास्वामी, साऊथ चेन्नई से थमिझाची थंगापांडियन, सेंट्रल चेन्नई से दयानिधि मारन, श्रीपेरुम्बुदूर से टीआर बालू, तिरुवनमलाई से अन्नादुरई, नीलगिरी से ए राजा और थूथुकुडी कनिमोझी को प्रत्याशी बनाया गया है।
DMK Candidates First List: वहीं इससे पहले तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, डीएमके सांसद कनिमोझी और अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में डीएमके ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। जिस घोषणा पत्र में आगमी लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर प्रदेश की जनता के लिए कई लोग लुभावने वादें किए गए हैं।
Lok Sabha Elections 2024 | DMK releases its list of candidates – North Chennai :- Kalanidhi Veeraswamy, South Chennai :- Thamizhachi Thangapandian, Central Chennai :- Dayanidhi Maran, Sriperumbudur :- TR Baalu, Thiruvanamalai :- Annadurai, Nilgiris :- A Raja, Thoothukudi :-… https://t.co/h6pYYwUX14
— ANI (@ANI) March 20, 2024
DMK Candidates First List: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने चुनावी मेनिफेस्टो जारी करते हुए इस खास मौके पर कहा कि डीएमके चुनाव से पहले जो अपने घोषणापत्र में कहती है, हम उसे ही करते हैं, हमारे नेताओं ने हमें यही सिखाया है। कनिमोझी ने कहा, हम पूरे राज्य में गए और विभिन्न लोगों की बातें सुनीं। यह न केवल डीएमके की घोषणापत्र है बल्कि लोगों का घोषणापत्र है।