BJP candidates First list: लोकसभा चुनाव के लिए आज जारी होगी बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट! पार्टी ने ट्वीट कर दी अहम जानकारी
Lok Sabha Chunav BJP candidates First list: लोकसभा चुनाव के लिए आज जारी होगी बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट! पार्टी ने ट्वीट कर दी अहम जानकारी
BJP candidates first list released
नई दिल्ली: Lok Sabha Chunav BJP candidates First list आगामी दिनों लोकसभा चुनाव होने को है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियां जोरो शोरो से कर रही है। वहीं दूसरी ओर अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारियां भी कर रही है। कई पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुके हैं। इसी कड़ी में आज बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेस करने जा रही है। आज शाम 6 बजे बीजेपी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेस करेगी।
Lok Sabha Chunav BJP candidates First list कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है साथ ही पहली सूची भी जारी कर सकती है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार बैठके कर रही है। बीजेपी हाल ही में 29 फरवरी को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में देर रात केंद्रीय चुनाव समिति के साथ बैठक की। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल रहे। बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन चला।
An Important BJP Press Conference today, 02 March at 6 PM at BJP HQ, 6A DDU Marg, New Delhi. Kindly cover. – BJP Media
— BJP Central Media (@BJPCentralMedia) March 2, 2024

Facebook



