Rahul Gandhi Latest News: क्या रायबरेली से ख़ारिज हो जाएगा राहुल गांधी का नामांकन?.. जिला कलेक्टर ने कही शिकायत मिलने की बात, ये है आरोप..

राहुल गांधी के परचे के खिलाफ आपत्ति करने वाले अधिवक्ता अनिरुद्ध प्रताप सिंह का कहना है कि अगर राहुल गांधी के परचे को खारिज नहीं किया गया तो वो हाईकोर्ट में पीआईएल डालेगें।

  •  
  • Publish Date - May 5, 2024 / 02:39 PM IST,
    Updated On - May 5, 2024 / 02:39 PM IST

रायबरेली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए संसदीय सीट रायबरेली के लिए नामांकन पत्र जमा किए गए थे। जिसमें शनिवार को नांमकन पत्रों की जांच के बाद 16 पर्चे को खरिज कर दिया गया। जिसमें से सिर्फ आठ पर्चे वैध घोषित किए गए। आपको बता दें ,नामांकन पत्रों में जो अवैध पर्चे शमिल थे उसमें कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी, भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह, बसपा प्रत्याशी ठाकुर प्रसाद यादव, मानवतावादी समाज पार्टी के रोहिताश, अपना दल (kya raebareli se rahul gandhi jitenge?) के मो। मोबिन, अखिल भारतीय अपना दल के दिलीप सिंह, भारतीय पंचशील पार्टी के सुदर्शन राम और निर्दलीय होरीलाल के पर्चे शामिल थे।

CM Vishnu Deo Sai PC: 45 दिन में 106 बार जनता से मुखातिब हो रहे CM विष्णुदेव साय.. प्रचार थमने से पहले की प्रेसवार्ता, जताया सभी 11 सीटों पर जीत का विश्वास

Raibareli Lok Sabha Election News 2024

राहुल गांधी के नामांकन पर आपत्ति

शनिवार को पर्चे की जांच की गई। जिसमें कांग्रस प्रत्याशी राहुल गांधी पर मानहानि के मुकदमें में सजा होने और ब्रिटेन की नागरिकता का आरोप लगाकर नामांकन पत्र खरिज कर दिया गया। बता दें, अधिवक्ता अनिरुद्ध प्रताप सिंह की आपत्ति पर राहुल गांधी की ओर से पूर्व विधायक और प्रस्तावक अजयपाल सिंह ने पेश होकर आपत्ति के विरोध में जवाब दिया। रिटर्निंग आफीसर और डीएम हर्षिता माथुर ने बताया कि राहुल गांधी के नामांकन के खिलाफ आपत्ति मिली थी जिसकी वजह से ऐसा किया गया।

Sagar Lok Sabha Election: सागर लोकसभा में जीत की प्यासी कांग्रेस.. 1996 से लगातार मिल रही पटखनी, क्या इस बार ख़त्म होगा ये सूखा?..

परचा खारिज न किया तो हाईकोर्ट में जाएंगे

राहुल गांधी के परचे के खिलाफ आपत्ति करने वाले अधिवक्ता अनिरुद्ध प्रताप सिंह का कहना है कि अगर राहुल गांधी के परचे को खारिज नहीं किया गया तो वो हाईकोर्ट में पीआईएल डालेगें। पर्चे को खारिज करने के लिए सभी सबूत दिए गए हैं। आपत्ति पर दोनों पक्ष की ओर से रिटर्निंग आफीसर के सामने बहस भी हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp