PM Modi Proponents Name: पीएम मोदी के प्रस्तावकों में एक ब्राह्मण, दो ओबीसी और एक दलित शामिल, यहाँ देखें सभी के नाम

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 11:50 AM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 11:50 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से अपना चुनावी नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के 4 प्रस्तावों के नाम फाइनल हो गए हैं। इनमें राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर शास्त्री का नाम है। (PM Modi Proponents Name) इसके अलावा बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर भी हैं। BJP ने प्रस्तावकों में एक ब्राह्मण, 2 OBC और एक दलित चेहरे को शामिल कर जातीय समीकरण साधने की कोशिश की है।

PM Modi Nomination Road Show Live Update

गौरतलब हैं कि आज पीएम मोदी अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन करते हुए गंगा पूजन भी किया। उनके इस नामांकन में अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री समेत बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता शामिल हैं।

Varanasi Lok Sabha Election 2024