Singer Fazilpuriya : जेजेपी ने की उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, सिंगर फाजिलपुरिया इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, बढ़ सकती है BJP की मुश्किलें

JJP released the first list of candidates, Singer Fazilpuriya will contest from this seat, BJP's problems may increase.

  •  
  • Publish Date - April 16, 2024 / 07:24 PM IST,
    Updated On - April 16, 2024 / 07:25 PM IST

Singer Fazilpuriya will contest Lok Sabha elections : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार तेज हो गया है। तो वहीं राजनीतिक दल नेताओं के साथ अभिनेता और गायकों को भी मैदान में चुनाव के लिए उतार रही है। इस बीच, अब एक और सिंगर लोकसभा के चुनावी मैदान में अपना कदम रख चुका है। दरअसल, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जननायक जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जेजेपी ने पहली लिस्ट में हरियाणा की 10 सीटों में 5 पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इसमें सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया को गुरुग्राम लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है।

read more : KBC-16 Free Online Registration : ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का होने जा रहा आगाज! इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया 

बीजेपी ने हरियाणा की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं। बीजेपी ने गुरुग्राम से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को टिकट दिया गया है। जबकि सिरसा से अशोक तंवर को उतारा गया है। भिवानी महेंद्रगढ़ से धर्मबीर सिंह को टिकट दिया है और रणजीत सिंह चौटाला को हिसार से उतारा गया है। फरीदाबाद से केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि हरियाणा की 10 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है, जो छठे चरण में (25 मई) को होगी, जिसमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद की सीटें शामिल हैं।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp