MP Lok Sabha Election Vote Percentage : दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत, देखें कहां कितने फीसदी हुई वोटिंग

MP Lok Sabha Election Vote Percentage : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 04:12 PM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 04:12 PM IST

भोपालः MP Lok Sabha Election Vote Percentage लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं। इनमें मध्यप्रदेश की सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ और होशंगाबाद सीट भी शामिल है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। दोपहर तीन बजे तक सीटवार स्थिति की बात करें तो दमोह में 45.69% होशंगाबाद में 55.79%, खजुराहो में 43.89%, रीवा में 37.55%, सतना में 47.68%, टीकमगढ़ में 48.76% मतदान हुआ है।

read more : PM Modi On EVM and VVPAT : EVM-VVPAT की याचिकाएं खारिज होने पर बोले पीएम मोदी, विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- ‘मतपेटियां लूटने वालों को मिला करारा जवाब’ 

बता दें कि सेकंड फेज की इन 6 सीटों पर 1 करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। दूसरे चरण में 6 सीटों पर कुल 80 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवार सतना लोकसभा सीट पर 19 हैं। वहीं, सबसे कम 7 उम्मीदवार टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर हैं।

 

दूसरे चरण की 6 सीटों में 13 जिलों के 47 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा-कांग्रेस के बीच है। खजुराहो सीट पर भाजपा से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और टीकमगढ़ से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा, सतना लोकसभा सीट से चार बार के सांसद और पिछला विधानसभा चुनाव हार चुके गणेश सिंह भी मैदान में हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp