BJP प्रत्याशी ने कांग्रेस नेता के पैर छूकर लिया ​​उपचुनाव में जीत का आर्शीवाद, कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में हुए थे शामिल

BJP प्रत्याशी ने कांग्रेस नेता के पैर छूकर लिया ​​उपचुनाव में जीत का आर्शीवाद, कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में हुए थे शामिल

  •  
  • Publish Date - October 14, 2020 / 12:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

भिण्ड। जिले की गोहद विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव ने आज कांग्रेस जिला अध्यक्ष का पैर छूकर चुनाव में जीत के लिए आर्शीवाद लिया। नामांकन फार्म भरकर वापस लौट रहे बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल के कलेक्ट्रेट के बाहर पैर छुए। रणवीर जाटव कांग्रेस से बगाबत कर बीजेपी में शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें:इस वजह से नहीं लगाई गई वीडियो रथ में सिंधिया की फोटो, वरिष्ठ बीजेपी नेता ने बताई वजह

बता दें कि प्रदेश में 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को परिणाम सामने आएंगे। जिसे लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू है, प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। प्रचार प्रसार के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र तोमर के भाई के साथ मारपीट, भड़के कांग्र…