मध्य प्रदेश उपचुनाव : 8 बजे से शुरू होगी मतों की गिनती, सबसे ज्यादा राउंड ग्वालियर पूर्व में सबसे कम अनूपपुर में, 18 संवदेनशील सीटों में अतिरिक्त फोर्स तैनात

मध्य प्रदेश उपचुनाव : 8 बजे से शुरू होगी मतों की गिनती, सबसे ज्यादा राउंड ग्वालियर पूर्व में सबसे कम अनूपपुर में, 18 संवदेनशील सीटों में अतिरिक्त फोर्स तैनात

  •  
  • Publish Date - November 9, 2020 / 04:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना कल सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। यह सभी जिला मुख्यालयों में की जाएगी। सबसे ज्यादा राउंड की गिनती ग्वालियर पूर्व में होगी। यहां पर 32 राउंड तक मतों की गिनती चलेगी। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से अधिकांश मतदाता सेना में हैं। 27 हजार पोस्टल बैलेट हैं। कुल सीटों में से 18 सीट संवेदनशील हैं।

ये भी पढ़ें:नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक दावा, कल मरवाही में भाजपा की होगी जीत, विष्णुदेव साय ने धान खरीदी में…

संवेदनशील सीटों पर अतिरिक्त फोर्स लगाया गया है। ऐसे में पोस्टल बैलेट से डाले गए वोट की संख्या अधिक हैं। इसलिए यहां पर पोस्टल बैलेट की गणना में सबसे ज्यादा समय लगेगा, जबकि अनूपपुर में सबसे कम सिर्फ 18 राउंड की ही गिनती। पहला रिजल्ट अनूपपुर से आएगा। सबसे कम उम्मीदवार बदनावर में 3 ही हैं।

ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा, नकली कीटनाशक बेचने वालों पर हो का…

इस बार काउंटिंग के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही हैं, ताकि प्रत्याशी उनके एजेंट बाहर से ही उसे देख सकें। बहु सीमित संख्या में प्रत्याशी के एजेंट को काउंटिंग के दौरान रहने की अनुमति रहेगी। यह कोविड की गाइड लाइन के अनुसार होगा। पहली बार ईवीएम की काउंटिंग के साथ ही पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। अब तक सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाते थे, उसके बाद ईवीएम में पड़े मतों को गिना जाता था। इस बार 285 अतिरिक्त काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस इलाके में एक सप्ताह से घूम रहा 45 हाथियों का दल, ग्…