पन्ना में 21 सितंबर को होगी 139 हीरों की नीलामी, 70 लाख रुपये का हीरा आकर्षण का केंद्र

पन्ना में एक करोड़ रुपये के 139 हीरों की नीलामी 21 सितंबर को

  •  
  • Publish Date - September 12, 2021 / 12:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

पन्ना, 12 सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में 21 सितंबर को 1.06 करोड़ रुपये मूल्य के 139 अपरिष्कृत हीरों (रफ डायमंड) की नीलामी की जाएगी। पन्ना के हीरा अधिकारी रवि पटेल ने रविवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

read more: भारतीय चयनकर्ताओं को मध्यक्रम में बदलाव करके अश्विन को जगह देने को प्राथमिकता देनी चाहिए: चैपल

उन्होंने बताया कि इन हीरों का वजन कुल मिलाकर 156.46 कैरट है। इनमें एक 14.09 कैरट का हीरा भी शामिल है। यह हीरा फरवरी में एक श्रमिक को मिला था। पिछली नीलामी में यह हीरा बिक नहीं पाया था।

read more: एफपीआई ने सितंबर में अबतक भारतीय बाजारों में 7,605 करोड़ रुपये डाले

अधिकारियों ने कहा कि यह हीरा विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। इसकी नीलामी से 70 लाख रुपये मिल सकते हैं। पटेल ने बताया कि इस नीलामी में गुजरात, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और देश के अन्य हिस्सों के व्यापारी शामिल होंगे।