MP के 18 विश्वविद्यालयों को किया गया डिफॉल्टर घोषित, देश की कुल 421 यूनिवर्सिटीज पर हुई ये कार्रवाई
18 universities of MP declared defaulters: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश की 421 विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है।
18 universities of MP declared defaulters
18 universities of MP declared defaulters : भोपाल। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश की 421 विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। इसमें मध्यप्रदेश के 18 विश्वविद्यालय शामिल हैं। आयोग ने लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने पर ये कार्रवाई की है। यूजीसी की सख्ती के बाद कुछ विवि ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूजीसी ने बीते साल अप्रेल में निर्देशित किया था कि 30 दिन के भीतर लोकपाल नियुक्त किया जाए। इसके बाद 31 दिसंबर तक की तिथि तय की गई। इस अवधि तक लोकपाल की नियुक्ति नहीं हो पाई।
MP की 18 यूनिवर्सिटीज डिफाल्टर घोषित
अवेधश प्रताप सिंह विवि, रीवा
पंडित एसएन शुक्ल विवि, शहडोल
महात्मा गांधी ग्रामोदय विवि, चित्रकूट
संगीत एवं कला विवि, ग्वालियर
पशु चिकित्सा विज्ञान विवि, जबलपुर
पत्रकारिता एवं संचार विवि, भोपाल
संस्कृत एवं वैदिक विवि, उज्जैन
छत्रसाल बुंदेलखंड विवि, छतरपुर
मप्र चिकित्सा विज्ञान विवि, जबलपुर
जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर
कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर
सामाजिक विज्ञान विवि, इंदौर
विधि विश्वविद्यालय, जबलपुर
हिन्दी विश्वविद्यालय, भोपाल
राजा शंकरशाह विवि, छिंदवाड़ा
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि, भोपाल
रानी दुर्गावती विवि, जबलपुर
सांची विश्वविद्यालय, रायसेन

Facebook



