मध्यप्रदेश में एक महीने में दर्ज हुए 328 E-FIR, अब योजना को दिया जाएगा विस्तार
328 e-FIRs registered in a month in Madhya Pradesh, now the scheme will be expanded
भोपालः मध्यप्रदेश पुलिस ने पिछले महीने 12 अगस्त को E-FIR योजना शुरू की थी। जिसकी एक महीने की समीक्षा में सामने आया कि प्रदेश में कुल 328 E-FIR दर्ज की गई। इनमें 107 E-FIR रद्द की गई। E-FIR रद्द करने के पीछे की वजह रजिस्ट्रेशन को बार-बार दोहराना रही। E-FIR दर्ज करने में पुलिस के सामने चुनौती आई। उसमें पुलिस अधिकारी कर्मचारी को प्रशिक्षित नहीं किया गया। जिस मोबाइल नंबर पर E-FIR का मैसेज आया।
READ MORE : आदिवासी हित पर खुला अखाड़ा, संस्कारधानी में दिग्गजों का जमावड़ा, जारी है सियासी वार-पलटवार
वो नंबर संबंधित पुलिसकर्मी के पास ड्यूटी से ऑफ हो गया और RTO से इंटीग्रेशन नहीं हो पाना। अब इन तीनों ही चीजों पर पुलिस मुख्यालय ने समीक्षा की है। पुलिस मुख्यालय अब पुलिसकर्मियों को ट्रेंड करेगा। इसके अलावा मोबाइल फोन खरीदे जाएंगे। जो थाने पर ही रहेंगे। उन्हें RTO से इंटीग्रेशन किया जाएगा। इसके बाद ही इस योजना को विस्तार रुप से शुभारंभ कर दिया जाएगा।

Facebook



