420 seats increased in 6 nursing colleges of Madhya Pradesh, 4 nurses suspended for fraud in Akshar Nursing College

मध्य प्रदेश के 6 नर्सिंग कॉलेजों में बढ़ी 420 सीटें, अक्षर नर्सिंग कॉलेज में फर्जीवाड़ा में 4 नर्स निलंबित

Madhya Pradesh nursing colleges: मध्य प्रदेश के 6 नर्सिंग कॉलेजों में 420 सीटें बढ़ा दी गई हैं। मौजूदा सत्र 2021-22 से ये सीटें बढ़ाई गई हैं। 

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : May 19, 2022/11:06 am IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के 6 नर्सिंग कॉलेजों में 420 सीटें बढ़ा दी गई हैं। मौजूदा सत्र 2021-22 से ये सीटें बढ़ाई गई हैं।
भोपाल, इंदौर, जबलपुर के कॉलेज में ये सीटें बढ़ाई गई हैं। इसके अलावा ग्वालियर, रीवा, सागर के भी नर्सिंग कॉलेजों की सीटें
बढ़ाई गई हैं। इसे लेकर मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल ने सभी कॉलेजों को आदेश जारी कर दिए हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें : Jama Masjid bhopal: ज्ञानवापी के बाद अब जामा मस्जिद का होगा सर्वे? संस्कृति बचाओ मंच दायर करेगा याचिका

दूसरी ओर इंदौर के अक्षर नर्सिंग कॉलेज में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। मामले में 4 नर्स को निलंबित किया गया है। ये नर्स MYH में कार्यरत थीं। मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग ने ये बड़ी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें : Gyanvapi Survey: अजय कुमार मिश्रा ने कोर्ट को सौंपी दो पन्नों की सर्वे रिपोर्ट, डीएम और पुलिस कमिश्नर के सहयोग न करने की कही बात