पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमले के मामले में 5 और आरोपी गिरफ्तार, जीतू यादव पर अब तक नहीं हुई FIR..
Indore Latest News : एमपी के इंदौर के पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमला करने के मामले में पांच और आरोपियों को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है।
Indore Latest News | Source : IBC24
इंदौर। Indore Latest News : एमपी के इंदौर के पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमला करने के मामले में पांच और आरोपियों को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि हमले के बाद भोपाल और आसपास के जिलों में आरोपी भाग गए थे। सीहोर के एक ढाबे पर घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अब तक जीतू यादव पर एफआईआर नहीं की गई है। कुल 15 आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है। 30 बदमाशो को प्रकरण में चिन्हित किया गया है।
ये है पूरा मामला
कमलेश कालरा और जीतू यादव के बीच विवाद की शुरुआत एक ऑडिया से हुई थी। जिसमें पार्षद कालरा नगर निगम के एक कर्मचारी से बात कर रहे थे, जिसमें जीतू यादव का भी जिक्र होता है। इसके बाद एक ऑडियो और सामने आया जिसमें जीतू यादव कालरा को उनका नाम लेने पर गुस्सा होते हैं।
इसके बाद पार्षद कालरा के घर पर असामाजिक तत्व हमला कर देते हैं। वो उनके परिजनों के साथ मारपीट करते हैं और बेटे के कपड़े उताकर उसका वीडियो बना लेते हैं। कालरा का आरोप है कि ये सभी जीतू यादव के समर्थक हैं और उन्होंने ही हमला करने के लिए भेजा था।

Facebook



