Morena News: दो पक्षों के आपसी विवाद में युवक की हत्या, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, परिजनों ने चक्का जाम कर की इस चीज की मांग
Morena News: दो पक्षों के आपसी विवाद में युवक की हत्या, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, परिजनों ने चक्का जाम कर की इस चीज की मांग
Young Man Murdered
सतेंद्र सिंह तोमर, मुरैना:
Young Man Murdered : मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के रथोलपुरा में गाने बजाने की बात को लेकर शुक्रवार रात्रि गोलीबारी हो गई। गाने बजाने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े। युवक के सीने में दो गोली मारकर की हत्या कर दी गई। हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों सहित बसपा के प्रत्याशी बलवीर दंडोतिया भी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने नेशनल हाईवे 552 पर चक्का जाम कर दिया। परिजनों की मांग है कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके मकान तोड़े जाएं।
घटनास्थल पर हुई युवक की मौत
तीन से चार घंटे तक परिजनों ने नेशनल हाईवे 552 पर चक्का जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन ने पूरा ट्रैफिक अन्य रास्ते से डायवर्ट कर निकाला। यहां दो पक्षों में आमने-सामने से ताबड़तोड़ गोलियां चली। रथोलपुरा गांव में हुई इस गोलीबारी में एक युवक की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ऐंदल सिंह पिता आसाराम गुर्जर (33) के रूप में हुई है। रेत के ट्रैक्टर पर गाने बजाने को लेकर दोनों पक्षों में दोपहर में विवाद हुआ था।
पुलिस ने आरोपियों के घर दी दबिश
Young Man Murdered : बताया जा रहा है कि आरोपी श्यामू तोमर साथियों सहित ऐदल गुर्जर के घर पहुंचा और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। सूचना मिलने पर दिमनी थाना पुलिस गांव में पहुंच कर आरोपियों के घर दबिश दी गई। सभी आरोपी फरार हो गए,फिलहाल गांव में पुलिस तैनात है।

Facebook



