अभाविप ने की देश के हर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग

अभाविप ने की देश के हर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग

अभाविप ने की देश के हर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग
Modified Date: December 8, 2025 / 03:58 pm IST
Published Date: December 8, 2025 3:58 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), आठ दिसंबर (भाषा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने सोमवार को मांग की कि देश के हर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के चुनाव कराए जाने चाहिए ताकि इन शैक्षणिक परिसरों के जरिये नया नेतृत्व उभर सके।

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘न सिर्फ मध्यप्रदेश, बल्कि देश भर के सभी विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने चाहिए। हमने इस सिलसिले में केंद्र सरकार से मांग की है और हम राज्य सरकार से भी यही मांग करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव कराए जाने से शैक्षणिक परिसरों के जरिये नया नेतृत्व उभरेगा और समाज को इसका फायदा होगा।

 ⁠

सोलंकी ने कहा,‘‘कुछ सरकारों को लगता है कि छात्रसंघ चुनावों के चलते शैक्षणिक परिसरों का वातावरण प्रभावित हो सकता है और अप्रिय घटनाएं होने पर अराजकता फैल सकती है, लेकिन हमारा कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को इंतजाम करने चाहिए।’’

अभाविप महामंत्री ने कहा कि जब दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों में छात्रसंघ चुनाव कराए जा रहे हैं, तो मध्यप्रदेश में प्रशासन यह चुनाव कराने में खुद को ‘असफल’ क्यों महसूस करता है।

उन्होंने कहा,‘‘हमारी मांग है कि मध्यप्रदेश में 2026 के दौरान किसी भी तरह से छात्रसंघ चुनाव कराए जाने चाहिए।’’

सोलंकी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए आवश्यक कदम है और अभाविप इस विषय में लोगों को जागरूक कर रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि करीब 77 लाख सदस्यों वाली अभाविप ‘वंदे मातरम्’ को 150 साल पूरे होने पर देश के हर शैक्षणिक परिसर में राष्ट्रीय गीत के सामूहिक गान का कार्यक्रम आयोजित करेगी।

भाषा हर्ष राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में