Kamal Nath Net Worth: बाबा रे बाबा करोड़ो की मालकिन है अलका नाथ, संपत्ति के मामले में कमलनाथ भी पीछे
Kamal Nath Net Worth: करोड़ो गहनों की मालकिन है कमल नाथ की पत्नी अलका नाथ, जानें कमलनाथ के पास कितनी संपत्ति
Kamal Nath Net Worth
Kamal Nath Net Worth: भोपाल। चुनावी रंग में रंगे मध्य प्रदेश पर धीरे-धीरे खुमार चढ़ता जा रहा है। सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है जिसके बाद लगातार जनता के बीच पहुंच अपने पक्ष में माहौल बना रहे है। बता दें मध्य प्रदेश में एक चरण में चुनाव होना है। 17 नवंबर को जनता अपना फैसला ईवीएम में कैद करेगी। जिसका फैसला 3 दिसंबर को आएगा।
Kamal Nath Net Worth: चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है और आज नाम वापस लेने की समय सीमा भी खत्म हो गई है। नामांकन के साथ सभी उम्मीदवारों ने अपनी पूरी जानकारी कलेक्टर या एसडीएम कार्यालय में जमा कर दी है। फिलहाल स्क्रूटनी का काम जारी है। इस दौरान कई प्रत्याशियों को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है तो कई लोगों के खिलाफ जानकारी छिपाने के भी आरोप लगाए जा रहें है। इसी कड़ी में सभी उम्मीदवारों और उनकी पत्नी की संपत्ति की जानकारी निकलकर सामने आई है।
Kamal Nath Net Worth: बात करें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पीसीसी चीफ और छिंदवाड़ा से कांग्रेस के तगड़े उम्मीदवार कमलनाथ की तो इनकी आय पिछले पांच सालों में कम हुई है। इस बात का खुलासा कमल नाथ के द्वारा निर्वाचन आयोग को जमा किए गए एफिडेविट में हुआ। तो चलिए आपको बताते है कि कमल नाथ और उनकी पत्नी के पास कितनी संपत्ति है?
पिछले पांच साल की इनकम
साल कमल नाथ अलका नाथ
2018- 19 1,17,04,808/- 2,62,88,242/-
2019-20 71,19,429/- 2,35,88,994/-
2020-21 69,99,690/- 1,84,72,135/-
2021-22 88,02,384/- 1,65,61,679/-
2022-23 78,73,024/- 1,15,95,172/-
Total 42,499,335/- 96,506,222/-
बैंक खातों में कितने रुपए
Kamal Nath Net Worth: वहीं अगर कमल नाथ के पास नगदी और बैंक खातों में जमा पैसों की बात करें तो उनके पास नगद 3,30,850/- रुपए नगदी हैं। जबकि पत्नी अलका नाथ के पास 30,245/- रुपए हैं। बैंक खातों में जमा रकम की बात करें तो कमल नाथ के अलग—अलग खातों में 64,620,701/- रुपए जमा हैं। वहीं, पत्नी अलका नाथ के बैंक खातों में 8,970,115/- रुपए जमा हैं।
जेवरात और अन्य संपत्ति
Kamal Nath Net Worth: जेवरात और अन्य संपत्ति की बात करें तो निर्वाचन आयोग में दाखिल एफिडेविट के अनुसार कमलनाथ के पास 1 एम्बेस्डर क्लासिक, 1 सफारी स्ट्रोम, 1 एम्बेस्डर ग्रांड है। इसके साथ कमल नाथ के पास 300 ग्राम सोना जेवरात जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 16,60,779/- रुपए है। इसके साथ ही पत्नी अलका नाथ के पास 1039 ग्राम सोना जेवरात जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 3,33,86,867/- रुपए है।

Facebook



